img-fluid

अब हेलिकॉप्टर से लगा सकेंगे ओमकारेश्वर की परिक्रमा, कंपनी शुरू करेगी जॉय राइड सेवा

November 23, 2025

ट्रांसभारत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नई पहल, हेली सेवा में अब पैकेज सुविधा का भी फायदा उठा सकेंगे पर्यटक

इंदौर. मध्य प्रदेश (MP) में पहली बार शुरू हुई पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा (PM Shri Heli Tourism Service) ने यात्रा के अनुभव को एक नई दिशा दी है। 20 नवंबर से इंदौर (Indore) से हेली सेवा की शुरुआत की गई, जिसके बाद पर्यटकों को कुछ ही दिनों में एक अनूठा अनुभव मिलने वाला है।

ट्रांसभारत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित इस सेवा के माध्यम से हवाई यात्रा का आनंद लेने के साथ ही लोगों को अब ओमकारेश्वर की परिक्रमा लगाने का भी मौका मिलेगा। साथ ही पर्यटकों को पैकेज सुविधा देने पर भी विचार किया जा रहा है। इस बात की पुष्टि ट्रांसभारत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वॉइस प्रेसिडेंट कैप्टन एस भट्टाचार्य ने की है। उन्होंने जानकारी दी कि पर्यटकों को इंदौर से उज्जैन और ओमकारेश्वर की ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ ही ओंकारेश्वर की पूरी परिक्रमा हेलीकॉप्टर से लगाने का मौका मिलेगा जो एक यादगार अनुभव साबित होगा।

8 मिनट की होगी जॉय राइड
एस भट्टाचार्य ने बताया, इस हेलीकॉप्टर से पर्यटक ओमकारेश्वर की 8 मिनट की हवाई परिक्रमा का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने जल्द ही इस जॉय राइड सेवा को शुरू करने की योजना बनाई है। यह सेवा यात्रियों को एक शानदार अनुभव देने के साथ-साथ ओमकारेश्वर की धार्मिक महत्व को एक नए दृष्टिकोण से देखने का अवसर भी प्रदान करेगी।


2999 होगा प्रति व्यक्ति किराया
ओंकारेश्वर की परिक्रमा करने के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2999 तय किया गया है जिसकी बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते है साथ ही ऑन द स्पॉट भी टिकिट लेकर परिक्रमा का लुत्फ लिया जा सकेगा। साथ ही ये सुविधा ओंकारेश्वर निवासी लोगों के साथ साथ उन लोगों के लिए भी होगी वहां अपनी सुविधा से दर्शन करने के लिए पहुंचे है। जिम्मेदारों का कहना है इसे सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जाएगा।

फिलहाल इंदौर से ओंकारेश्वर की डायरेक्ट सुविधा नहीं
इंदौर से वाया उज्जैन होते ओमकारेश्वर जाने के लिए हेली सेवा का किराया फिलहाल 11,500 रुपये रखा गया है, क्योंकि कम्पनी ने इंदौर से डायरेक्ट ओंकारेश्वर की यात्रा शुरू नहीं की है इसलिए उज्जैन के रास्ते से यात्रा की जाएगी। कंपनी द्वारा जल्द ही कुछ नई योजनाएं और पैकेज भी लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें वीआईपी दर्शन की सुविधा भी शामिल होगी। यह पैकेज यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • US: एक अनोखा म्यूजियम जहां लगती है मुर्दों की प्रदर्शनी...

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (US) में एक ऐसा म्यूजियम (museum ) है, जहां इंसानों के डेड बॉडीज की प्रदर्शनी (Exhibition) लगाई जाती है. शवों को सालों तक संरक्षित करके रखा जाता है और प्रदर्शनी में शरीर के अलग-अलग अंगों को डिस्प्ले (display) किया जाता है. इस म्यूजियम में मुर्दों की प्रदर्शनी देखने जब एक महिला पहुंची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved