ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बैंक लॉकर से करीब 850 तोला सोना बरामद होने की खबर सामने आई है। देश के एंटी-करप्शन अधिकारियों ने बुधवार को बताया है कि शेख हसीना के बैंक लॉकर से लगभग 10 किलो सोना बरामद किया गया है। इस सोने की कीमत करीब 1.3 मिलियन डॉलर यानी 11 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
बांग्लादेश के नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के सेंट्रल इंटेलिजेंस सेल (CIC) के अधिकारियों ने बताया है कि सितंबर में जब्त किए गए शेख हसीना के लॉकर खोलने के बाद यह जानकारी सामने आई है। CIC के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया, “कोर्ट के आदेश के बाद हमने लॉकर खोला तो हमें वहां लगभग 10 किलो सोना मिला।”
बता दें कि बांग्लादेशी एजेंसियां शेख हसीना पर लगे टैक्स चोरी के आरोपों की भी जांच कर रही हैं और इस बात की जांच भी की जा रही है कि हसीना ने अपनी टैक्स फाइलिंग में बरामद सोने के बारे में बताया था या नहीं। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने बीते साल बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर हसीना को मौत की सजा सुनाई है। हसीना ने पिछले साल हुए प्रदर्शनों के बाद भारत में शरण ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved