
डेस्क: केरल (Kerala) के पलक्कड़ MLA राहुल ममकूट्टाथिल के खिलाफ सेक्सुअल असॉल्ट और प्रेग्नेंसी खत्म करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक, विधायक पर केस दर्ज कर लिया गया है. ये केस वलियामाला पुलिस स्टेशन में महिला के गुरुवार देर रात दर्ज किए गए बयान के आधार पर दर्ज किया गया. शिकायत करने वाली महिला ने गुरुवार को सस्पेंड कांग्रेस MLA के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से संपर्क किया था.
सूत्रों के मुताबिक, बाद में तिरुवनंतपुरम रूरल पुलिस हेडक्वार्टर में महिला पुलिस अधिकारियों ने उनका डिटेल्ड बयान दर्ज किया. इस मामलों को लेकर देर रात तक प्रोसेस होता रहा. इसके बाद केस दर्ज करने का फैसला लिया गया. विधायक पर शादी का झूठा वादा करके सेक्सुअल असॉल्ट, जबरन अबॉर्शन और क्रिमिनल इंटिमिडेशन के लिए अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस (Police) शिकायत करने वाली महिला का कॉन्फिडेंशियल बयान रिकॉर्ड करने के लिए तिरुवनंतपुरम चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट जाएगी. इस मामले में डॉक्टरों की एक टीम जल्द ही महिला की मेडिकल कंडीशन की जांच करेगी. महिला के मुख्यमंत्री से संपर्क करने के बाद विधायक ममकूट्टाथिल (MLA Rahul Mamkootathil) कथित तौर पर छिप गया है. पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी है.
पलक्कड़ में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ममकूट्टाथिल गुरुवार शाम करीब 4 बजे तक लोकल बॉडी इलेक्शन के लिए कनाडी इलाके में एक्टिव रूप से कैंपेन कर रहा था. इसके बाद वह और उसका एक करीबी साथी काफी समय से दिखाई नहीं दे रहा था. इससे पहले, क्राइम ब्रांच ने ऑडियो क्लिप और चैट मैसेज के आधार पर केस दर्ज किया था. ये तीसरे पक्ष के लोगों की तरफ से पुलिस हेडक्वार्टर को ईमेल भेजे जाने के बाद सामने आए थे, क्योंकि उस समय महिला सामने नहीं आई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved