
नई दिल्ली। रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की भारत यात्रा (India Tour) को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन अगले महीने के पहले हफ्ते में 4 और 5 दिसंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। रूस, भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक है। माना जा रहा है कि पुतिन की इस यात्रा से रूस और भारत के संबंध और मजबूत होंगे। इससे पहले रूसी सरकारी टीवी ने क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के हवाले से कहा कि पुतिन की आगामी भारत यात्रा ‘‘बहुत भव्य’’ और ‘‘सार्थक’’ होगी।
वीजीटीआरके रूसी सरकारी टीवी को दिए एक इंटरव्यू में उशाकोव ने कहा, ‘‘रूस और भारत इस यात्रा की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पुतिन की ये यात्रा हर लिहाज से सार्थक होगी। यह बेहद भव्य यात्रा होने वाली है।’’
क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने जोर देकर कहा, ‘‘यह यात्रा भारत के पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुए समझौते को अमल में लाने का अवसर दे रही है कि वे द्विपक्षीय मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विस्तार से चर्चा के लिए हर साल मिलेंगे।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved