img-fluid

महू के लेक व्यू कॉलोनी में हुई चोरी, बदमाशों ने बालाजी लॉन्ड्री कारखाने से 30 हजार और बाइक चुराई

November 28, 2025

महू। महू (Mhow) के किशनगंज थाना क्षेत्र स्थित चिनार पार्क लेक व्यू कॉलोनी (Lake View Colony) में चोरी की वारदात (Theft Incident) हुई। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। बदमाशों ने एक कारखाने, एक सूने मकान और एक बाइक को निशाना बनाया।

चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। फुटेज में तीन बदमाश कारखाने का ताला तोड़ते और बाइक चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। वे कारखाने से 30 हजार रुपए नकद लेकर गए और सामने वाली गली में खड़े एक घर से बाइक भी चुरा ली।

कारखाने के संचालक दीपक परदेशी ने बताया कि उनका बालाजी लॉन्ड्री नाम से कारखाना है। शुक्रवार सुबह जब ड्राइवर कंपनियों के कपड़े लेने पहुंचा, तो उसने कारखाने का गेट टूटा हुआ पाया।


दीपक परदेशी के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ताले टूटे हुए थे और ऑफिस के गल्ले से 30 हजार रुपए गायब थे। उन्होंने बताया कि वे कारखाने में पैसे इसलिए रखते हैं क्योंकि वाशिंग पाउडर और केमिकल खरीदने के लिए अक्सर नकद की आवश्यकता होती है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुष्टि हुई कि तीन बदमाश ताला तोड़कर कारखाने में घुसे थे। इसी दौरान उन्होंने सामने वाली गली में खड़े सचिन गोस्वामी की बाइक भी चुरा ली। फुटेज में तीनों बदमाश बाइक ले जाते हुए भी दिख रहे हैं।

किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Share:

  • अल-फलाह चांसलर ने मरे हुए हिंदू मालिकों की जमीन हड़पने के लिए नकली कागजात बनाए

    Fri Nov 28 , 2025
    नई दिल्ली। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शुक्रवार को अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) के चांसलर जावेद अहमद सिद्दीकी (Javed Ahmed Siddiqui) पर दिल्ली के मदनपुर खादर में मरे हुए हिंदू ज़मीन मालिकों (Hindu Land Owners) के नाम पर नकली डॉक्यूमेंट (Fake Documents) बनाकर “धोखे से ज़मीन हासिल करने” का आरोप लगाया। एजेंसी के अनुसार, खसरा नंबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved