
डेस्क: धनुष (Dhanush) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की इमोशनल (Emotional) और रोमांटिक फिल्म (Romantic Film) ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) का इंतजार बहुत से लोग कर रहे थे और इंतजार करें भी क्यों न? ये साल ऐसी ही फिल्मों का रहा भी है. इस फिल्म का बज ऐसा बना कि कोईमोई ने अनुमान लगाया कि ये 9-11 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है ये फिल्म और अब ऐसा होता दिख भी रहा है.
धनुष की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4:20 बजे तक 6.79 करोड़ रुपये कमा चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा अभी शुरुआती है और फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
धनुष साउथ एक्टर हैं लेकिन उन्होंने ‘तेरे इश्क में’ से पहले कई बॉलीवुड फिल्में भी की हैं. उनकी 3 बॉलीवुड फिल्मों में से एक ‘अतरंगी रे’ सिनेमाहॉल में रिलीज नहीं हुई. हालांकि, बाकी की दो फिल्मों ने ओपनिंग डे पर ठीकठाक प्रदर्शन किया था. इन दोनों ही फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड ‘तेरे इश्क में’ कुछ ही घंटों में तोड़ चुकी है.
फिल्म को डायरेक्ट किया है आनंद एल राय ने. फिल्म के हीरो हैं धनुष. फिल्म का जब पहला टीजर आया तो इसे ‘रांझणा’ से कनेक्ट करते हुए शेयर किया गया. ये सब देखकर ‘रांझणा’ देख चुके फैंस पहले से ही इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved