img-fluid

‘तेरे इश्क में’ ने कुछ घंटों में तोड़े 2 बड़े रिकॉर्ड, पहले दिन खूब हो रही कमाई

November 28, 2025

डेस्क: धनुष (Dhanush) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की इमोशनल (Emotional) और रोमांटिक फिल्म (Romantic Film) ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) का इंतजार बहुत से लोग कर रहे थे और इंतजार करें भी क्यों न? ये साल ऐसी ही फिल्मों का रहा भी है. इस फिल्म का बज ऐसा बना कि कोईमोई ने अनुमान लगाया कि ये 9-11 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है ये फिल्म और अब ऐसा होता दिख भी रहा है.

धनुष की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4:20 बजे तक 6.79 करोड़ रुपये कमा चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा अभी शुरुआती है और फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aanand L Rai (@aanandlrai)

धनुष साउथ एक्टर हैं लेकिन उन्होंने ‘तेरे इश्क में’ से पहले कई बॉलीवुड फिल्में भी की हैं. उनकी 3 बॉलीवुड फिल्मों में से एक ‘अतरंगी रे’ सिनेमाहॉल में रिलीज नहीं हुई. हालांकि, बाकी की दो फिल्मों ने ओपनिंग डे पर ठीकठाक प्रदर्शन किया था. इन दोनों ही फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड ‘तेरे इश्क में’ कुछ ही घंटों में तोड़ चुकी है.

फिल्म को डायरेक्ट किया है आनंद एल राय ने. फिल्म के हीरो हैं धनुष. फिल्म का जब पहला टीजर आया तो इसे ‘रांझणा’ से कनेक्ट करते हुए शेयर किया गया. ये सब देखकर ‘रांझणा’ देख चुके फैंस पहले से ही इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए.

Share:

  • दो हफ़्तों में 42,500 लोगों तक पहुँची गुरु-कृपा, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की दान-सेवा

    Fri Nov 28 , 2025
    नई दिल्ली। जगद्गुरु कृपालु परिषत् (Jagadguru Kripalu Parishad) द्वारा आयोजित विशाल वितरण कार्यक्रम। 42,500 ब्रज (Braj) के महात्माओं, निराश्रित माताओं (Destitute Mothers) एवं स्कूली बच्चों (School Children) को 8 नवम्बर से 24 नवम्बर, 2025 के बीच जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज (Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj) की प्रेरणा से सहायता सामग्री का वितरण किया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved