img-fluid

फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इंदौर आईं निकिता पोरवाल ने कहा- ‘खुद से ही होगा मेरा मुकाबला’

November 28, 2025

इंदौर। “खुद की कमियों (Shortcomings) को ढूंढकर उसे दूर करके आगे बढ़ना ही मेरा मकसद है। मेरा मुकाबला किसी और से नहीं खुद से ही होगा।” यह बात फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड (Femina Miss India World) और मिस वर्ल्ड 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली निकिता पोरवाल ने इंदौर में कही। वे इंदौर में “बियॉन्ड ब्यूटी: शेपिंग इंटेलिजेंट, कॉन्फिडेंट, पर्पज़-ड्रिवन वुमन फॉर ग्लोबल लीडरशिप” पैनल डिस्कशन में शामिल होने आई थी। द मिस इंडिया ऑर्गनाइज़ेशन, वर्ल्डवाइड मीडिया ने ब्राइट स्टेज इवेंट्स को वर्ष 2025 से अगले तीन साल के लिए फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश का अधिकृत लाइसेंसी नियुक्त किया है।


निकिता पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड एवं मिस वर्ल्ड 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभागी के नेतृत्व में फेमिना मिस इंडिया मध्यप्रदेश के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हो चुकी है, जिनमें 18 से 25 वर्ष की प्रतिभाशाली प्रतिभागी शामिल हो सकती है। इसकी जागरूकता के लिए ही आज ब्राइट स्टेज ने डेली कॉलेज ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट में विशेष पैनल चर्चा आयोजित की।

बचपन में मां बनाती थी मिस इंडिया : निकिता ने बताया कि जब सात-आठ साल की थी और स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होती थी, तो मां हर साल मिस इंडिया ही बना कर भेजती थी। मेरी सबसे खूबसूरत ड्रेस और एक हेट पहनाकर मुझे तैयार करती। उसे समय अच्छा नहीं लगता था, क्योंकि हर बार एक ही जैसा तैयार होकर जाना और बस कुछ लाइन बोलकर स्टेज से वापस आ जाना, लेकिन जीतती हमेशा में ही थी। यह बहुत बड़ी बात थी। यह आगे जाकर समझ में आया। निकिता कहती है कि अब आगे मंच पर प्रतिनिधित्व करना है। बस एक ही बात जानती हूं कि मेरे माता-पिता ने मेरी ढाल बनकर मुझे आगे बढ़ाया है। अगर एक्टिंग का मौका मिला, तो जरूर करना चाहूंगी।

Share:

  • इंदौर-उज्जैन सिक्स रोड पर फिर हादसा, शुक्ला ट्रेवल्स की बस ने बुजुर्ग दंपति को मारी टक्कर

    Fri Nov 28 , 2025
    इंदौर। भाजपा (BJP) के विधायक गोलू शुक्ला (Golu Shukla) की बस (Bus) के कारण फिर एक हादसा (Accident) हो गया। ये हादसा निर्माणाधीन इंदौर उज्जैन (Indore-Ujjain) सिक्स रोड (Six Road) पर हुआ है। हादसे में बुजुर्ग दंपति बुरी तरह घायल हो गए है, तेज रफ्तार बस को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाइक अड़ाकर रोका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved