मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के जाने से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनके दोनों परिवार भी दुखी हैं। एक्टर ने दो बार शादी की थी, पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और फिर उन्हें हेमा मालिनी (Hema Malini) से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की मौत के बाद उनके लिए प्रेयर मीट होस्ट की और घर पर गीता पाठ रखा। अब, सुनीता आहूजा ने बताया कि हेमा मालिनी ने अपने गुजर चुके पति के लिए भगवद गीता और भजन होस्ट किया था।
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए घर पर भगवद गीता का पाठ रखा
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, जो हेमा मालिनी के घर पर मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि हेमा मालिनी ने अपने गुजर चुके पति धर्मेंद्र के लिए गीता का पाठ और भजन रखा था। दूसरी ओर, उनके पति गोविंदा, सनी देओल और बॉबी देओल की प्रेयर मीट में शामिल हुए। स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने बताया कि वह हेमा मालिनी के सामने भजन सुनकर बहुत रोई थीं, जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि वह इस नुकसान से कैसे निपट रही हैं तो उन्होंने इसे एक बड़ा नुकसान बताया। सुनीता ने कहा, ‘हेमा जी ने भगवद गीता और भजनों का रास्ता अपनाया था। हम सबने भजन सुने। मैं हेमा जी के सामने रोना बंद नहीं कर सकी। कोई क्या कह सकता है… यह बहुत बड़ा नुकसान है। वह एक लेजेंड थे। मैं रोना बंद नहीं कर सकी। वह मेरे बचपन के क्रश थे। मैं उनके परिवार की बहुत इज्जत करती हूं। मैं इस समय सच में टूट गई हूं।’
धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी का आखिरी पोस्ट
अपने X अकाउंट पर हेमा मालिनी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा और बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे। उन्होंने उन्हें एक प्यार करने वाला पति और अपनी दो बेटियों, ईशा और अहाना का प्यार करने वाला पिता कहा। हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र सिर्फ एक पति नहीं थे, बल्कि एक दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि और उनके लिए सबसे भरोसेमंद इंसान थे। वह जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ रहे हैं। हेमा मालिनी ने आगे कहा कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसे बताया नहीं जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है। वह जिंदगी भर उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि इतने सालों तक साथ रहने के बाद उनके पास सिर्फ यादें बची हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved