
इंदौर। 8 दिसंबर (December 8) को निकलने वाली किसान न्याय यात्रा (Kisan Nyay Yatra) ट्रैक्टर रैली (tractor rally) के लिए किसान नेता कर रहे गांव गांव जनसंपर्क (public relations)। किसान नेताओं ने कहा इंदौर बुधनी एवं इंदौर मनमाड़ रेलवे लाइन के किसानों को बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दिया जाए।
प्रभावित किसानों ने कहा ग्रीन फील्ड कॉरिडोर एवं आउटर रिंग रोड किसान विरोधी प्रोजेक्ट इनको रद्द करें सरकार किसान नेता हंसराज मंडलोई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्रीन फील्ड कॉरिडोर आउटर रिंग रोड एवं इंदौर बुधनी एवं इंदौर मनमाड़ रेलवे लाइन के किसान संयुक्त रूप से दिनांक 8 दिसंबर वार सोमवार को समय सुबह 10 00 बजे ग्राम कनाडय़िा से सेमलिया चाऊ होते हुए खुडेल तहसील मुख्यालय तक किसान न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं इसके लिए किसान नेता गांव गांव संपकज़् कर रहे हैं सभी किसान नेताओं ने 8 दिसंबर को निकालने वाली किसान न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने की अपील की है