
एसआईआर का फार्म भरवाने पति के साथ आई थी, बस ने मारी थी टक्कर
इंदौर। कल सांवेर क्षेत्र (Sanwer area) के बढिय़ा एमा गांव के पास शुक्ला ब्रदर्स (Shukla Brothers) की तेज रफ्तार बस (bus) ने दो बाइक सवारों (two bike riders) को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक पर सवार एक महिला और उसका पति घायल हुआ था। महिला की मौत हो गई। उसके पति को दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज अभी भी जारी है।
एमवाय अस्पताल में 48 साल की कलाबाई पति आजम निवासी उज्जैन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कल कलाबाई अपने पति आजम के साथ नरवल आई थी। नरवल में उसका पुराना घर था, जिसे उन्होंने बेच दिया था। फिलहाल वे उज्जैन शिफ्ट हो गए हैं। कल दोनों पति-पत्नी बाइक से एसआईआर का फार्म पुराने पते पर भरने आए थे। लौटते समय शुक्ला ब्रदर्स की बस ने दोनों को चपेट में ले लिया था। इसी बस ने एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मारी थी, जिस पर 13 साल का एक बालक और उसका भाई सवार थे। उन्हें भी चोटें आई थीं। कल घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने इंदौर से उज्जैन जा रही शुक्ला ब्रदर्स की बस के ड्राइवर-कंडक्टर को जमकर पीटा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। बस में तोडफ़ोड़ भी कर दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved