img-fluid

रविवार लॉकडाउन, सोमवार से जेल रोड व सिंधी कॉलोनी खुलेगी

July 18, 2020

इंदौर। अभी शासन-प्रशासन ने रविवार के अलावा लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया है। कल इंदौर में कफ्र्यू-लॉकडाउन रहेगा। वहीं सोमवार से लेफ्ट-राइट फार्मूले के साथ सिंधी कालोनी और जेल रोड अवश्य खुल जाएगा, लेकिन चोइथराम और निरंजनपुर मंडियां 22 जुलाई तक बंद रहेगी।
इंदौर सहित प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसके चलते फिर से लॉकडाउन की खबरें भी आती रहती है, जिसका मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर ने खंडन भी किया और अभी सिर्फ रविवार को ही इंदौर सहित प्रदेशभर में पहले की तरह ही लॉकडाउन रहेगा। लिहाजा कल भी शहर बंद रहेगा। अलबत्ता कलेक्टर ने नए आदेश जारी करते हुए निरंजनपुर और चोइथराम मंडी को तो 22 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया, क्योंकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क सहित किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था। वहीं जेल रोड, सिंधी कालोनी अवश्य सोमवार से लेफ्ट-राइट फार्मूले के साथ खुल जाएगी। वहीं व्यापारियों को भड़काकर हंगामा करने वालों के खिलाफ भी कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त कार्रवाई करवाई और गोपाल कोडवानी सहित 50 लोगों के खिलाफ धारा 188 में जूनी इंदौर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किए। वहीं कलेक्टर ने फिर से चेतावनी दी कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी। शहर हित में ही प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
संक्रमित उषा फाटक से लिए सैम्पल
उषा फाटक जेल रोड में एक साथ दो दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के चलते कलेक्टर मनीष सिंह ने कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया। वहीं जिन घरों से कोरोना मरीज मिले हैं उनके आसपास रहने वाले सभी लोगों के सैम्पल भी लिए गए। वहीं अपर कलेक्टर पवन जैन को इस क्षेत्र के लिए इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया। उनके साथ जूनी इंदौर एसडीएम अंशुल खरे, सीएसपी सेंट्रल कोतवाली बीपीएस परिवार और निगम के प्रवीण जैन को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाड़ी के अलावा एमपीडब्ल्यू-टीवी एचवी सुपरवाइजर टीम रोजाना 50 घरों का निरीक्ष कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भी लेंगे। संक्रमित मरीजों के परिजन और निकट सम्पर्क के लोगों को भी क्वारेंटाइन करने से लेकर उनकी भी सैम्पलिंग करवाई जा रही है।

Share:

  • पायलट के ‘विमान’ से 5 और उतरे

    Sat Jul 18 , 2020
    जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को गिराने में नाकाम रहे बागी सचिन पायलट को कई झटके लग रहे हैं। उन्हें ताजा झटका उस समय लगा, जब उनके पांच विश्वस्त विधायकों ने साथ छोड़ दिया। तीन दिन पहले तक 25 कांग्रेसी और 5 निर्दलीय विधायकों का समर्थन का दावा करने वाले पायलट के पास अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved