
नई दिल्ली. बे ऑफ बंगाल (Bay of Bengal) में बना चक्रवात ‘Ditwah’ तेज़ी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और तमिलनाडु, (Tamil Nadu) पुडुचेरी (Puducherry) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटों के बेहद करीब पहुंच रहा है. भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्र में उफान के बीच प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अलर्ट जारी कर दिया है. तमिलनाडु में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तटीय हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है.
चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है. भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इससे पहले दित्वाह ने श्रीलंका के पूर्वी तट पर भारी तबाही मचाई, जहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.
फिलहाल, तूफान की तीव्रता एक ‘साइक्लोनिक स्टॉर्म’ के रूप में बनी हुई है और इसके और मजबूत होने के संकेत नहीं हैं. तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. IMD के अनुसार, दित्वाह तट के बेहद करीब से गुजरेगा. रविवार सुबह 50 किलोमीटर और रविवार शाम तक 25 किलोमीटर की दूरी से तट को पार करेगा.
पुडुचेरी का ताजा अपडेट…
पुडुचेरी में भी हाई टाइड देखा जा रहा है. तेज हवाएं और बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. चक्रवात Ditwah का असर लगातार बढ़ रहा है. गांधी बीच से विजुअल सामने आए हैं. पुडुचेरी में सैलानियों की दिक्कतें आ रही हैं. एक पर्यटक ने कहा, हम कल पुडुचेरी घूमने आए थे, लेकिन चक्रवात की जानकारी के बाद हमारी सुरक्षा के लिए अधिकारी हमें समुद्र के पास नहीं जाने दे रहे. हम नियमों का पालन कर रहे हैं और आज वापस जाएंगे. दूसरे पर्यटक बंटी प्रसाद ने कहा, हम कल आए थे. चक्रवात से हुई बारिश की वजह से यहां घूमना काफी मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही पुडुचेरी में तेज हवाएं और उफान भरा समुद्र लगातार देखा जा रहा है.
तमिलनाडु में क्या हाल…
चक्रवात Ditwah का जबरदस्त असर देखा जा रहा है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तेज हवाएं और समुद्र में उफान देखने को मिला है. मरीना बीच से ऐसे ही दृश्य सामने आए हैं. IMD के मुताबिक, तूफान आज तट से टकराने वाला है. साइक्लोन दित्वाह के करीब आने पर चेन्नई में हवा की रफ्तार और समुद्री लहरें तेज हुई हैं. मरीना बीच पर लहरें लगातार ऊंची उठती दिखीं. चक्रवात के असर से तूतीकोरिन में भारी जलभराव हो गया है. इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही है.
#OperationSagarBandhu | IAF Humanitarian Assistance
As part of India’s ongoing relief efforts in Sri Lanka, the Indian Air Force has positioned Mi-17 V5 helicopters in Colombo for swift HADR operations.
IAF transport aircraft are earmarked for large-scale evacuation of Indian… pic.twitter.com/eoSRn6O9pZ
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 30, 2025
दित्वाह की ताजा स्थिति…
तूफान तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. तूफान से शुरू हुई भारी बारिश ने तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है. चेन्नई में फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं और तमिलनाडु के कई हिस्सों में NDRF और SDRF की कई टीमें तैनात की गई हैं.
श्रीलंका में फंसे भारतीयों को मदद
कोलंबो एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक फंसे हैं. भारतीय हाई कमीशन ने खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया. आपातकालीन हेल्पडेस्क खोला है. रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया है. एक्टिंग हाई कमिश्नर डॉ. सत्यांजल पांडे ने एयरपोर्ट जाकर यात्रियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि भारत जल्द से जल्द सभी नागरिकों को घर पहुंचाएगा. आपातकालीन नंबर: +94 773727832 (WhatsApp भी) पर संपर्क कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved