
– कांग्रेस का पलटवार, ग्वालियर से दिया जा सकता है टिकट
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 25 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे को शह और मात देने में लगे हुए हैं। कल कांग्रेस विधायक सुमित्रादेवी ने भाजपा से हाथ मिला लिया था तो देर रात को भाजपा के बड़े नेता व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के समर्थक जयनाथ ने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए।
ग्वालियर पूर्व के प्रभावशाली नेता जयसिंह कुशवाह ने देर रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद दिग्विजयसिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कुशवाह ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें ग्वालियर पूर्व से टिकट देती है तो वह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। उधर कमलनाथ ने कहा कि इस सीट पर सर्वे कराया जा रहा है। अगर इसमें कुशवाह का नाम आता है तो उन्हें टिकट दिया जाएगा। यहां सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved