img-fluid

झारखंडः खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकल रहा था युवक, अचानक चल पड़ी ट्रेन…

December 01, 2025

कोडरमा। कोडरमा- गया रेलखंड (Koderma-Gaya railway line) के पहाड़पुर स्टेशन (Paharpur Station) पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। डाउन लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी (Stationary Goods train) के नीचे से ट्रैक पार कर रहा एक युवक अचानक ट्रेन के चल पड़ने से खतरे में फंस गया। स्थिति को भांपते हुए युवक तुरंत पटरी पर लेट गया और पूरे धैर्य के साथ तब तक लेटा रहा, जब तक पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर नहीं गई।


यह नजारा देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के होश उड़ गए। लोग सांस थामकर पूरी घटना देखते रहे और युवक की सलामती के लिए प्रार्थना करते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। जैसे ही मालगाड़ी गुजर गई और युवक सुरक्षित बाहर निकला, लोगों ने राहत की सांस ली और उसे ऐसी लापरवाही दोबारा न करने की कड़ी सलाह दी।

युवक की जान सूझबूझ और किस्मत के सहारे बची, वरना घटना गंभीर रूप ले सकती थी। इस संबंध में कोडरमा के आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया। इसके बाद वहां टीम भी गई, लेकिन युवक घटना के बाद वहां से जा चुका था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मालगाड़ी या किसी भी ट्रेन के बीच से गुजरना नियम विरुद्ध और अत्यंत खतरनाक है।

कोडरमा के आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने आगे कहा कि नियम के तहत ऐसी हरकत पर मामला दर्ज किया जाता है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की जोखिम भरी हरकत से दूर रहें। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Share:

  • डॉन की शूटिंग के दौरान फरहान को पता चली शाहरुख की कमजोरी

    Mon Dec 1 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करोड़ों दीवाने हैं। लोग उनके लुक्स से लेकर स्वभाव तक और एक्टिंग से लेकर अन्य तमाम टैलेंट की तारीफ करते हैं। ऐसा लगता है कि वो हर फील्ड में मास्टर हैं, लेकिन क्या आप शाहरुख खान की वो कमजोरी जानते हैं, जो कभी खुलकर सामने नहीं आई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved