
कोयंबटूर। तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने अपने से अलग होकर महिला हॉस्टल में रह रही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने पत्नी के शव के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दी और लिखा कि दगाबाजी की कीमत मौत है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना के बाद हॉस्टल में रह रहीं अन्य युवतियां स्तब्ध रह गईं और इससे राजनीतिक आक्रोश भी भड़क उठा तथा विपक्षी दलों ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक 32 वर्षीय आरोपी हॉस्टल में ही रहा और रविवार को उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला कोयंबटूर की एक निजी फर्म में काम करती थी और अपने पति से अलग होने के बाद एक महिला हॉस्टल में रह रही थी। वह दक्षिणी तिरुनेलवेली जिले के मेलापलायम के पास थारुवई की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि उसका पति एस. बालामुरुगन रविवार दोपहर को उससे मिलने के बहाने उसके हॉस्टल गया और बाद में कहासुनी के बाद दरांती से उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने पत्नी के शव के साथ अपनी सेल्फी ली और उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड कर दिया तथा दावा किया कि पत्नी ने उसे धोखा दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved