img-fluid

चायनीस मांजे से आठवीं के छात्र की मौत के बाद पुलिस नें छापामार कार्यवाही करते हुए 200 बंडल चायनीस मांजा जप्त किया

December 01, 2025

इंदौर। इंदौर में आठवीं के छात्र की दर्दनाक मौत ने पूरे सरकारी सिस्टम को हिला कर रख दिया है। रालामंडल से लौटते समय नेमावर ब्रिज के पास सड़क पर लटके प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे ने छात्र गुलशन की जान ले ली। मांझे से गला कटने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।


दरअसल मामला सामने आते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। देर रात से ही शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई का दौर शुरू हुआ। छतरीपुरा पुलिस ने बियाबानी इलाके में दबिश देकर देव ओटकर के पास से करीब 200 बंडल चाइनीज़ मांझा जब्त किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मांझा मेवाती मोहल्ले के समीर से खरीदा गया था। वहीं, तुकोगंज पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 51 बंडल प्रतिबंधित मांझा बरामद किया। कुल मिलाकर 251 बंडल जब्त किए गए हैं।गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने 27 तारीख को ही चाइनीज़ मांझा बेचने और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे। पिछले वर्षों में इसी मांझे से इंसानों और पक्षियों के घायल होने के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद इसे प्रतिबंधित किया गया था। इसके बावजूद कुछ दुकानदार चोरी-छिपे इसकी बिक्री कर रहे थे, और इसी लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली।

Share:

  • PM मोदी ने नाम तो विपक्ष का लिया पर 'टारगेट' बिहार में 'अपनों' को भी किया

    Mon Dec 1 , 2025
    पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के बाद जहां एनडीए ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है, वहीं महागठबंधन इतिहास की सबसे कमजोर स्थिति में पहुंच गया है. लेकिन जीत की यह लहर अब राजनीतिक व्यवहार में संयम और संतुलन की मांग कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में बिहार के नेताओं को साफ इशारा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved