
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के ऐतिहासिक गुफा मंदिर में सोमवार को एक युवक की पुनः हिंदू धर्म में वापसी कराई गई. यह पूरा कार्यक्रम वैदिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ. युवक ने मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन में पहुंचकर अपनी आपबीती साझा की थी, जिसके बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप के जरिए यह अनुष्ठान आयोजित किया गया. मंदिर परिसर में मौजूद पुजारियों और धार्मिक विद्वानों ने पारंपरिक संस्कार संपन्न कराए. अब युवक ‘अमन खान’ दोबारा से ‘शुभम गोस्वामी’ बन गया है.
बता दें कि मंदिर में पहले युवक का मुंडन कराया गया, फिर शुद्धिकरण स्नान करवाया गया. अंत में अग्नि के समक्ष मंत्रोच्चार के बीच हवन कराया गया, जहां युवक ने धर्म में लौटने की प्रतिज्ञा दोहराई. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिक और कुछ सामाजिक संगठन भी उपस्थित रहे. युवक का दावा है कि लगभग दो साल पूर्व वह एक मुस्लिम युवती के संपर्क में आया था, जिसके बाद उस पर धीरे-धीरे धर्म बदलने का दबाव बनाया गया.
युवक का आरोप है कि धर्म बदलने के लिए न केवल मानसिक दबाव बनाया गया, बल्कि परिवार को भी धमकियां दी गईं. युवक के अनुसार, इसी दबाव के चलते उसने अपना नाम और धर्म बदला, लेकिन बदलाव के बाद भी उसे कई प्रकार की प्रताड़नाओं का सामना करना पड़ा. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस से विस्तृत जांच कराई गई.
जांच के दौरान युवक के आरोपों से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दबाव या भय दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कानून के विरुद्ध है और सरकार इस प्रकार के मामलों में पीड़ितों को पूर्ण सहायता प्रदान करेगी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला संवेदनशील है और सभी आरोपों की सत्यता की पुष्टि की जा रही है. उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार हर पहलू की जांच की जाएगी.
पीड़ित युवक के अनुसार, जेल से बाहर आने के बाद उसे कर्नाटक भेजा गया, जहां एक जमात के बीच रहकर उसे वहां के धार्मिक तौर-तरीकों की प्रशिक्षण शैली से गुजरना पड़ा. उसने बताया कि उसे नियमित तौर पर पांच वक्त की नमाज पढ़ने की शिक्षा दी गई और भोजन संबंधी नियमों का पालन कराने के लिए भी दबाव बनाया गया. कई बार उसे गौमांस भी खिलाया गया.
युवक का दावा है कि इस अवधि में उसको दाढ़ी भी बढ़वाने को कहा गया. उसने बताया कि धर्म परिवर्तन करने के बाद भी उसे उस युवती से विवाह का आश्वासन पूरा नहीं किया गया और लगातार उसे उसी जमात में वापस जाने के लिए कहा जाता रहा. इन परिस्थितियों से परेशान होकर वह मंत्री विश्वास सारंग से मिलने पहुंचा और अपनी पूरी बात उन्हें बताई.
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि युवक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रारंभिक जांच में जबरन धर्म परिवर्तन के संकेत मिलने पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में लागू संबंधित कानून के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है. जांच पूरी होने के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि युवक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की और सोमवार को मंदिर में उसकी घर वापसी कराई गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved