
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सत्य विहार इलाके में एक नाइट क्लब (Night Club) में भीषण आग (fire broke out) लग गई। आग लगने के बाद वहां के लोग डर गए और मौके पर फायरब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची। आग से निकलते धुएं की मोटी परत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने का सटीक कारण पता नहीं चल सका है।
अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या यह आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट, किचन में कोई खराबी या किसी और कारण से लगी। फायरब्रिगेड के कर्मचारी पूरे प्रयास से आग पर काबू पाने में लगे रहे। उनकी तेज कार्रवाई की वजह से आग पास के भवनों तक नहीं फैल पाई। अधिकारियों के अनुसार, अब तक इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
गोवा नाइट क्लब के बाद अब भुवनेश्वर के क्लब में आग
बता दें कि यह घटना गोवा में हाल ही में हुई एक बड़े नाइटक्लब आग हादसे के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 25 लोग जान गंवा चुके थे। इस घटना के बाद ओडिशा फायर और इमरजेंसी सर्विसेज ने राज्यभर में सभी रेस्तरां और 100 से ज्यादा सीट वाले प्रतिष्ठानों का ऑडिट कराने का आदेश दिया था। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम भविष्य में आग जैसी घटनाओं को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved