img-fluid

संसद में ई-सिगरेट विवाद, अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद के खिलाफ की शिकायत, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

December 12, 2025

नई दिल्ली। संसद में इन दिनों ई-सिगरेट (e cigarette) को लेकर जारी विवाद के बीच अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक सांसद ने संसद के नियमों और वैधानिक कानूनों का उल्लंघन किया है।

अनुराग ठाकुर ने अपने पत्र में इस घटना का विवरण देते हुए कहा कि इस प्रकार के कृत्य संसद की मर्यादा और कानून की अवमानना के समान हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस मामले की सख्त जांच की जाए और नियमों के उल्लंघन के लिए उचित कार्रवाई की जाए। चल रही चर्चाओं के बीच मामले ने तूल तब पकड़ ली, जब संसद परिसर में गुरुवार को टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय सिगरेट पीते हुए नजर आए, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक विवाद में बदल गया। पहले तो सौगत रॉय को बाहर सिगरेट पीते देखकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आपत्ति जताई।


बातचीत के दौरान रॉय ने कहा कि हम अंदर नहीं, बाहर सिगरेट पी सकते हैं। फिर शेखावत ने टोकते हुए कहा कि आप लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं, दादा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान दंडनीय अपराध है। सांसद होने के नाते सोचना चाहिए कि वे जनता को क्या संदेश दे रहे हैं। फिर गिरिराज सिंह बोले कि अनुराग ठाकुर ने मामला उठाया है। ई-सिगरेट 2019 से बैन है। कोई सांसद अगर संसद में इसे इस्तेमाल करता है तो यह सदन की मर्यादा का अपमान है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने इस पूरे मामले को छोटा बताया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मैं अंदर नहीं था, पता नहीं किसने शिकायत की। यह स्पीकर का विषय है। रॉय ने जोर देते हुए कहा कि संसद के बाहर हम धूम्रपान कर सकते हैं, अंदर नहीं।

वहीं इस पूरे मामले में टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने भाजपा के सभी आरोपों पर पलटवार किया। आजाद ने दावा किया कि संसद परिसर में सैकड़ों सांसद स्मोक करते हैं। उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि एक भाजपा सांसद सांसद निधि में 40% कमीशन लेते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद पर गंभीर आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की मांग की। इस पर स्पीकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सदन के नियमों के मुताबिक समुचित जांच कराई जाएगी।

Share:

  • विदेश से भारतीयों का मोहभंग, 3 सालों में 5 प्रतिशत कम लोगों ने छोड़ी नागरिकता

    Fri Dec 12 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीयों (Indians) को विदेश में जॉब की रूचि दिनों-दिन बढ़ती जा रही थी, लेकिन लगातार धोखाधड़ी (Fraud) के मामले सामने आने से अब भारतीय जागरुक होने लगे हैं। पिछले तीन सालों में भारतीयों के भारत छोड़ने की संख्या में 5 प्रतिशत की कमी आई है। केंद्र सरकार (Central government) ने बताया कि पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved