img-fluid

इंदौर पुलिस की गिरफ्त मे चोरी करने में माहिर अंतरराज्यीय कुख्यात नकबजन अब्दुल रशीद उर्फ तलवारसिंह

December 12, 2025

  • आरोपी से गीतानगर इन्दौर से चुराये गये सोने-चांदी के लाखों रुपये के आभूषण व चोरी के दोपहिया वाहन सहित कुल ₹ 750000/- का मश्रुका किया बरामद
  • आरोपी है शातिर अपराधी, जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से अधिक- चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास आदि जैसे कई गंभीर अपराध है पंजीबद्ध
  • आरोपी चल रहा था कई मामलों में फरार, कई मामलों में जारी हो चुके है वारंट

इंदौर। इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पलासिया ने सूने घरो मे चोरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय कुख्यात बदमाश को पकड़ कर चोरी के सोने चांदी के आभूषण व दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी व सम्पत्ति संबंधी अपराधों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह (लाँ एन्ड ऑर्डर) व पुलिस उपायुक्त जोन-03 राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त श्री तुषार सिंह के मार्गदशर्नम मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व मे टीम बना विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।


थाना क्षेत्र मे सूने घरो मे चोरी, वाहन चोरी के प्रकरण में सोने चांदी के आभूषणे चोर बदमाश की धरपकड एवं बरामदगी हेतु थाना प्रभारी पलासिया के नेतृत्व में 04 टीमो का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया। टीमो द्वारा चोरी के स्थान व आने जाने वाले रास्तों के 800 सीसीटीवी फुटेज अलग अलग एंगल से निकाल कर मिलान किए तथा विभीन्न क्षेत्रो में अलग अलग मुखबिर लगाए गये जिससे आरोपी की पहचान कर मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी अब्दुल रशीद को पकड़कर उनसे विस्तृत पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया मै इन्दौर मे वोटर कार्ड के लिये SIR फॉर्म भरने आया था।

मैने तिलक नगर थाना क्षेत्र से एक स्पेलेन्डर दुपहिया वाहन चुराया था एवं दिनांक 03.12.2025 को उसी दुपहिया वाहन से गीतानगर क्षेत्र मे एक सुनसान फ्लेट में ताले के नकुचे को टामी की मदद से तोडकर फ्लेट के अन्दर से अलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर चुरा लिये जिसकी कीमत का आंकलन मुझे नहीं पता था। आरोपी नशे करने का भी आदी है एवं सूने घरो मे चोरी करने मे कुख्यात है।

आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी के विरूध्द थाना पलासिया क्षेत्र मे पूर्व के 4 अपराध पंजीबध्द होना पाया गया तथा शहर इन्दौर के अन्य थाने के दर्जनों अपराध घटित करना पाया गया है। आरोपी का विस्तृत आपराधिक रिकार्ड पता करते अभी तक आरोपी पर करबीन 60 से ज्यादा अपराध मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के लगभग सभी जिलो मे होना पाया गया है एवं शेष 40 से भी अधिक आपराधिक रिकार्ड की भी जानकारी ली जा रहीं है।

आरोपी के बारे में रोचक तथ्य आया है कि उसका तलवार सिंह नाम क्यो पडा…?
आरोपी अब्दुल रशीद उर्फ तलवारसिंह पिता अब्दुल हमीद उम्र 54 साल नि. मेहबेबिया मस्जिद के पास नायगाँव थाना अकोट फाईल जिला अकोला (महाराष्ट्र) जो कि इन्दौर के नार्थ तोडा मे जन्मजात होकर 19 वर्ष की आयु से ही छोटी-मोटी चोरी करके अपना वर्चस्व कायम करने के लिए चोरी करने लगा परंतु इन्दौर पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए उसके द्वारा इन्दौर से दिगर प्रांत जिला अकोला महाराष्ट्र मे जाकर समय व्यतीत करने लगा एवं वही पर निकाह कर पुनः सूने घरो मे चोरी कर जीवन यापन करने लगा, बाद में अपनी वर्चस्व बढ़ाने के लिये अकोला के थाना वर्धा श्रेत्र मे एक व्यक्ति की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी और थाना मे गर्दन लेकर पेश हो गया जिससे महाराष्ट्र के सभी थाना क्षेत्रों मे उसका भय व्याप्त हो गया था। जिस कारण महाराष्ट्र मे उक्त आरोपी काफी कुख्यात एवं भय व्यापित्त था जिस कारण उक्त आरोपी का नाम तलवारसिंह पड़ गया था।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलासिया सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सउनि सुधीर शर्मा, प्र.आर. 1481 रिकू राजपुत, प्र.आर.2200 सोनू मालवीय प्र.आर. 998 अभिषेक सिंह, प्र.आर. 3315 इमरत यादव, आर.2371 जितेन्द्र सिहँ, सायबर सेल से आर. 3406 विकास बछानिया आर. 1185 अंकित एवं आर.2578 अमित मोर्य की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

  • बच्चों को एंटीबायोटिक दवा देने से पहले जान लें इसके साइट इफेक्ट, रुक सकती है ग्रोथ

    Sat Dec 13 , 2025
    नई दिल्ली। मौसम बदलते (Chang Weather) ही बच्चों को सर्दी जुकाम (Children suffer cold and cough.) होना आम बात है.  सर्दी जुकाम के साथ साथ वायरल इंफेक्शन और फ्लू (Viral infection and flu.) भी बच्चों को जल्दी सताता है. ऐसे में राहत पाने के लिए एंटी बायोटिक दवा (Antibiotic medicine) देना आम बात है. यूं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved