img-fluid

अब किस बात को लेकर जोहरान ममदानी पर भड़के एलन मस्क

December 28, 2025

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी (MayorNew York, Zohran Mamdani)  इन दिनों फिर चर्चा में है। एलन मस्क ने उन पर निशाना साधा है। टेस्ला सीईओ ने ममदानी (Mamdani) द्वारा फायर कमिश्नर के लिए की गई नियुक्ति को लेकर उनकी आलोचना की है। इतना ही नहीं मस्क ने चेतावनी दी कि ऐसी संवेदनशील जगह पर किसी बिना अनुभव वाले व्यक्ति की नियुक्ति करना लोगों को मार सकता है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क ने ममदानी द्वारा की गई नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि बॉन्सिग्नोर ने कभी भी फायरफाइटर के रूप में काम नहीं किया है। वह भले ही कहें कि इससे उनके काम पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन हम चूक का मौका नहीं दे सकते। इसकी वजह से लोग मर सकते हैं क्योंकि जब जान दांव पर हो तो साबित अनुभव ही काम आता है।”



गौरतलब है कि ममदानी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि लिलियन बॉन्सिग्नोर न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट की अगली कमिश्नर होंगी। वह 1 जनवरी को ममदानी की शपथ ग्रहण के बाद यह पद संभालेंगीं। आपको बता दें बॉन्सिग्नोर 31 साल की अनुभवी अधिकारी हैं। इससे पहले वह एफडीएनबाई की चीफ ऑफ ईएमएस सर्विसेज के रूप में काम कर चुकी हैं। वह विभाग की पहली खुले तौर पर समलैंगिक कमिश्नर और दूसरी महिला प्रमुख हैं।

ममदानी ने उनके काम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 11 सितंबर को हुए आंतकी हमलों और कोविड 19 महामारी जैसे संकटों के दौरान देश की सेवा की है। ममदानी ने भले ही उन्हें एक नायक के रूप में पेश किया हो लेकिन कई लोगों ने लिलियन की नियुक्ति का विरोध किया है। लोगों ने उन्हें इस काम में बिल्कुल अनुभवी न होने का हवाला दिया।

ममदानी और मस्क की टसल

न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी और टेस्ला सीईओ ममदानी की टसल नई नहीं है। इससे पहले चुनाव के दौरान भी मस्क ने पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रूय कुओमो को समर्थन दिया था। ट्रंप के समर्थक माने जाने वाले मस्क ने उस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का भी विरोध किया था। हालांकि इस चुनाव में किसी का भी विरोध काम नहीं आया और ममदानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Share:

  • Weather: पहाड़ों पर भारी हिमपात, मैदान में कोहरे का कहर; शीतलहर-बारिश का अलर्ट

    Sun Dec 28 , 2025
    नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)  की सक्रियता से पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक हिमालयी क्षेत्रों (Himalayan regions) में मौसम बदल गया है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की चोटियों पर हिमपात हुआ है। वहीं, मैदान में कोहरे (fog) के कहर और शीत लहर ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश के 18 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved