img-fluid

शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की ‘कॉकटेल 2’ की रिलीज डेट का खुलासा, फैंस में खलबली

January 01, 2026

नई दिल्ली। साल 2026 में शाहिद कपूर,(Shahid Kapoor,) रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) और कृति सेनन(Kriti Sanon’s) की कॉकटेल 2(Cocktail 2) रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म(film) अगस्त से अक्टूबर(August to October)के बीच रिलीज(Release) हो सकती है। हालांकि, अभी रिलीज डेट की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

साल 2026 में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की फिल्म कॉकटेल 2 रिलीज होगी। ये फिल्म साल 2012 में आई फिल्म कॉकटेल का सीक्वल होगी। कॉकटेल 2 की कुछ-कुछ शूटिंग पूरी हो चुकी है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस का ये इंतजार 2026 में अगस्त से अक्टूबर के बीच खत्म हो सकता है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

कब रिलीज हो सकती है कॉकटेल?
मूवी रिव्यूज के एक्स हैंडल पर दी जानकारी के मुताबिक, कॉकटेल 2 अगले साल के थर्ड क्वार्टर में रिलीज हो सकती है। रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर और कृति सेनन का शूट जोर-शोर से चल रहा है। फिल्म अगस्त से अक्टूबर के बीच रिलीज हो सकती है।


मैडडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस की है फिल्म?
कॉकटेल 2 को मैडडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है प्यार का पंचनामा बनाने वाले लव रंजन ने। कॉकटेल 2 को डायरेक्टर होमी अदाजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। कॉकटेल को भी अदाजानिया ने ही डायरेक्ट किया था।

कॉकटेल का है सीक्वल
कॉकटेल में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायाना पेंटी मुख्य किरदार में नजर आए थे। कॉकटेल में दोस्ती और प्यार के रिश्तों की कहानी दिखाई गई थी। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। कॉकटेल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

होमी ने इन फिल्मों को किया है डायरेक्ट
होमी के डायरेक्शन की बात करें उन्होंने मर्डर मुबारक, सास बहू और फ्लैमिंगो, अंग्रेजी मीडियम और बीइंग सायरस जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। उनकी फिल्म मर्डर मुबारक साल 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है।

 

Share:

  • साल 2025 की वो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर फेल रही

    Thu Jan 1 , 2026
    नई दिल्ली । बॉलीवुड ने साल 2025 में कई ब्लॉकबस्टर हिट (Blockbuster hit)फिल्में दीं। जहां एक तरफ ‘धुरंधर’, ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों ने प्रोड्यूसर्स (producers)को मालामाल कर दिया, वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी रिलीज हुईं, जिन्हें बजट और कलेक्शन के आधार पर साल की सबसे वाहियात फिल्में (terrible films)कहा जा सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved