
शीतलहर के चलते बच्चों के लिए नया आदेश
इंदौर। शीतलहर (Cold wave) लगातार जारी है। सुबह स्कूल (School) जाने वाले नन्हे बच्चों को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ता है। इंदौर कलेक्टर (Collector) शिवम वर्मा (Shivam Verma) ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय सुबह 9.30 बजे के बाद ही संचालित किए जाएं। इसके बाद निजी स्कूल संचालकों की परेशानी और बढ़ गई है।
कोर्स कैसे होगा पूरा…बोर्ड परीक्षाओं की परेशानी
कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी स्कूलों में गंभीरता तो नजर आ रही है, लेकिन छुट्टियों के चलते समय एडजस्ट कारण मुश्किल हो रहा है। पांचवीं-आठवीं की कक्षाएं आज से 10 दिन बाद लगना शुरू हो रही हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी डीपीसी को निर्देश दिए हैं कि जल्दी कोर्स पूरा करने के साथ रिवीजन भी करवाएं। वहीं 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं। परिणाम एक से डेढ़ सप्ताह में जारी करना है। वहीं परीक्षा के साथ अगले प्रश्न पत्र की तैयारी के लिए कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved