
दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां ससुराल पक्ष (In-laws) से प्रताड़ित होकर एक युवक के सुसाइड करने की आशंका है। मौत को गले लगाने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार युवक इन्हीं तीनों को बता रहा है।
जानकारी के मुताबिक युवक के सिंध नदी में आत्महत्या करने की आशंका है। लापता युवक का मोबाइल सिंध नदी की घाट पर बरामद हुआ है, ऐसे में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की सर्चिंग में जुट गई है। हालांकि अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है, पुलिस की टीम लगातार उसे खोजने का प्रयास कर रही है।
युवक की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक आखिरी में लोगों से उसकी मां का ख्याल रखने की लिए भी कहता नजर आया है। फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved