img-fluid

इंदौर में फिर ‘खूनी सुबह’! महाकाल दर्शन करने जा रहे परिवार की कार डंपर में घुसी, तीन घायल

January 11, 2026

  • आयशर ने ओवरटेक किया तो डंपर वाले ने लगाया ब्रेक, पीछे से टकराई श्रद्धालुओं से भरी अर्टिगा

इन्दौर। इंदौर (Indore) और उसके सीमावर्ती इलाकों में लगातार तीसरे दिन सुबह फिर हादसा हो गया। आज सुबह कनाड़िया इलाके (Kanadia area) में नासिक से महाकालेश्वर जा रहे कार सवार परिवार की कार डंपर से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार परिवार के पांच लोग सवार थे, जिसमें से तीन को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ।

कनाड़िया पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे कनाड़िया ब्रिज पर अर्टिगा कार के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक आयशर गाड़ी अचानक डंपर को ओवरटेक करने लगी तो डंपर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए और अर्टिगा कार उससे जा भिड़ी। कार में नासिक का रहने वाला नीलेश वाकले, उसकी पत्नी मेघा, बेटा अंशु और बेटी माही सहित ड्राइवर नीलेश सवार था। घटना में नीलेश, मेघा और अंशु घायल हुए हैं। ड्राइवर और नीलेश की बेटी माही को मामूली चोटें आई हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। नीलेश का परिवार किराए से गाड़ी लेकर महाकाल दर्शन के लिए शनिवार की रात नासिक से निकला था। नीलेश नासिक में प्रापर्टी का काम करता है, वहीं उसकी पत्नी नौकरी करती है व दोनों बच्चे पढ़ाई करते हैं।


  • तीसरी सुबह… तीसरा हादसा
    परसों सुबह से लगातार आज सुबह तक ऐसे तीन हादसे हो चुके हैं। परसों रालामंडल पर युवक प्रखर कासलीवाल, प्रेरणा, मनसंधु और अनुष्का की कार भी डंपर से भिड़ गई थी। घटना में अनुष्का को छोड़कर तीनों की मौत हो गई। कल मानपुर स्थित भेरूघाट पर कंटेनर बाइक पर पलट गया और बाइक कंटेनर के नीचे दब गई। घटना में द्वारकापुरी के नामेदव मराठा की मौत हो चुकी थी, जबकि विनोद घायल हुआ था। इससे पहले भी लसूड़िया इलाके के इंडियन आइल पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को चपेट में ले लिया था, जिससे हिमांशु यादव की मौत हो गई थी, वहीं उसके साथ बाइक पर बैठी श्रेया घायल हुई थी।

    Share:

  • गजनी से औरंगजेब तक इतिहास में दफन हो गए, सोमनाथ वहीं खड़ा है, शिव साधना कर बोले पीएम मोदी

    Sun Jan 11 , 2026
    सोमनाथ. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple)  स्वाभिमान पर्व (Self-respect festival)  में शामिल हुए. उन्होंने यहां 108 अश्वों के साथ निकाली गई शौर्य यात्रा में शिरकत की. यह शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved