
इंदौर। शहर (Indore) के व्यस्त पलासिया चौराहे (Palasia Chowk) पर आज इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) और ट्रैफिक प्रहरियों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मकर संक्रांति के त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को ‘चाइनीज मांझे’ (सिंथेटिक धागे) से होने वाले जानलेवा खतरों के प्रति सचेत किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी हाथ में एक फल (लौकी) लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि किस प्रकार यह धागा इंसानी त्वचा से भी ज्यादा सख्त चीजों को आसानी से काट देता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह यह धागा फल को काट रहा है, उसी तरह वाहन चलाते समय गर्दन पर आने से यह घातक चोट पहुंचा सकता है।
सुरक्षा के उपाय बताए गए: यातायात पुलिस ने चालकों को सुरक्षा के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए:
हेलमेट का अनिवार्य उपयोग: हेलमेट न केवल सिर की सुरक्षा करता है बल्कि इसका शीशा मांझे को चेहरे पर आने से रोकता है।
गमछा या स्कार्फ: अधिकारी ने सलाह दी कि अगले 10-15 दिनों तक वाहन चलाते समय गले में गमछा या मोटा स्कार्फ लपेटें, ताकि अचानक मांझा आने पर गर्दन सुरक्षित रहे।
चाइनीज मांझे का बहिष्कार: पुलिस ने लोगों और विशेषकर बच्चों से अपील की है कि वे इस घातक धागे का उपयोग न करें, क्योंकि यह न केवल इंसानों बल्कि बेजुबान पक्षियों के लिए भी जानलेवा है।
इस दौरान ट्रैफिक प्रहरियों ने हाथों में पोस्टर लेकर और वाहन चालकों को समझाकर यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने का संदेश दिया। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी भी दी है कि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री और उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved