img-fluid

71वीं बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतकर विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड की ओर बढ़ाया कदम

January 12, 2026

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड(New Zealand)के खिलाफ(Against)विराट कोहली(Virat Kohli) ने 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। भारत की जीत में(In India’s victory) अहम योगदान(Significant contribution) देने के लिए किंग कोहली(King Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच(Player of the Match) के अवॉर्ड से नवाजा गया(Awarded)। कोहली(Kohli) इसी के साथ सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड(World Record) के और करीब पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ(Against New Zealand) पहले वनडे में भारत की जीत(India’s victory) के हीरो विराट कोहली(Hero Virat Kohli) रहे। 301 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली(Kohli) भले ही शतक से चूक गए हो, मगर उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली भारत की जीत(India’s victory) में अहम भूमिका निभाई। चेज मास्टर विराट कोहली ने इस पारी में कुल 91 गेंदें खेली जिसमें 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया। रनचेज के दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, वहीं तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन जोड़े। विराट कोहली को उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया

विराट कोहली के वनडे करियर(Virat Kohli’s ODI career) का यह 45वां तो इंटरनेशनल क्रिकेट(International Cricket) में 71वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था। इस अवॉर्ड को अपने नाम कर किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिए हैं।


  • यह रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का। कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 में मिलाकर 71 बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। कोहली 45 बार वनडे में, 16 बार टी20 में और 10 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच अब फासला बेहद ही कम रह गया है।

    ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 76 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मास्टर ब्लास्टर ने 62 बार वनडे में तो 14 बार टेस्ट में यह कारनामा किया है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच अब सिर्फ 5 कदम का अंतर रह गया है।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी-
    76 – सचिन तेंदुलकर (वनडे – 62, टेस्ट – 14)

    71 – विराट कोहली (वनडे – 45*, टी20आई – 16, टेस्ट – 10)

    58 – सनथ जयसूर्या (वनडे – 48, टी20ई – 6, टेस्ट – 4)

    57 – जैक कैलिस (वनडे – 32, टेस्ट – 23, टी20ई – 2)

    50 – कुमार संगकारा (वनडे – 31, टेस्ट – 16, टी20आई – 3)

    49 – रिकी पोंटिंग (वनडे – 32, टेस्ट – 16, टी20ई – 1)

    45 – रोहित शर्मा (वनडे – 27, टी20ई – 14, टेस्ट – 4)

    45 – शाकिब अल हसन (वनडे – 27, टी20ई – 12, टेस्ट – 6)

    वहीं बात सिर्फ वनडे क्रिकेट की करें तो, ODI में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। कोहली का यह 50 ओवर फॉर्मेट में 45वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था। उनके ऊपर श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर हैं।

    ODI में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
    62 – सचिन तेंदुलकर

    48 – सनथ जयसूर्या

    45 – विराट कोहली

    32 – जैक्स कैलिस

    32 – रिकी पोंटिंग

    32 – शाहिद अफरीदी

    विराट कोहली से जब मैच के बाद पूछा गया कि उनके पास कितने प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड है, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, “सच कहूं तो मुझे कोई अंदाजा नहीं है। मैं बस ट्रॉफियां घर पर गुड़गांव में अपनी मम्मी को भेज देता हूं- उन्हें उन्हें रखना बहुत पसंद है।”

    Share:

  • ठंड में कैसे 'साइलेंट किलर' बन जाते हैं हीटर और अंगीठी? जानिए ध्यान देने वालीं बातें

    Mon Jan 12 , 2026
    नई दिल्‍ली। उत्तर भारत में ठंड (Cold weather in North India) बढ़ते ही बंद कमरे में हीटर और अंगीठी (Heaters and braziers) की वजह से मौतों की खबरें भी आने लगती हैं। पंजाब के तरनतारन में बंद कमरे में अंगीठी रखकर सोए दंपती और उनके एक महीने के बच्चें की मौत हो गई। गांवों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved