
अयोध्या. रामनगरी (Ramnagari) एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ सकती है। कांग्रेस नेता (Congress leader) और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दूसरी बार अयोध्या (Ayodhya) आने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रामलला के दर्शन (Darshan of Ramlala) के लिए आ रही एक संसदीय समिति के साथ राहुल गांधी भी अयोध्या पहुंच सकते हैं।
दरअसल रक्षा मंत्रालय की 32 सदस्यीय संसदीय समिति 23 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है। इस समिति में शामिल सांसद अयोध्या यात्रा के दौरान रामलला का दर्शन करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों के अनुरूप कैंट क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह इस संसदीय दल के अध्यक्ष हैं, इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। ऐसे में उनके अयोध्या आने की अटकलें तेज हो गई हैं। राहुल गांधी इससे पहले वर्ष 2016 में अयोध्या आए थे। उस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया था। उन्होंने हनुमानगढ़ी में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास से आशीर्वाद भी लिया था।
अब यदि राहुल गांधी दोबारा अयोध्या आते हैं और रामलला के दर्शन करते हैं, तो यह उनके पिछले दौरे से बिल्कुल अलग और अधिक स्पष्ट राजनीतिक संदेश होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह कहते हैं कि राहुल गांधी देश के ऐसे नेता हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। यदि वह अयोध्या आते हैं और रामलला के दर्शन करते हैं तो यह उनकी व्यक्तिगत आस्था और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा। हालांकि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री का कहना है कि उन्हें अभी तक राहुल गांधी के अयोध्या आगमन की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved