img-fluid

मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी की सबसे खतरनाक टक्कर, ट्रेलर में तहलका मचाने वाली ‘अम्मा’ बनी सबसे बड़ी विलेन

January 13, 2026

नई दिल्ली। मर्दानी फिल्म(Mardaani movie) में इस बार रानी मुखर्जी(Rani Mukerji) का मुकाबला एक महिला विलन( female villain) से ही है। ट्रेलर आ चुका है(The trailer is out), इसे पसंद भी किया जा रहा है। लोग ट्रेलर में(People in the trailer) दिखाई गई अम्मा को देखकर दहशत में हैं(They are terrified at the sight of Amma) और उनकी एक्टिंग(Their acting) की तारीफ हो रही है।

जनवरी 2026 का महीना(The month of January 2026) सिने प्रेमियों के लिए(For movie lovers) एंटरटेनमेंट से(From entertainment) भरपूर होने वाला है। YRF ने मर्दानी 3 का ट्रेलर(YRF released the trailer for Mardaani 3) रिलीज कर दिया है। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है। 3.16 मिनट के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने बताया है कि कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। रानी मुखर्जी यानी सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का मुकाबला इस बार किसी मर्द नहीं बल्कि महिला से है। शिवानी भीख मांगने और चाइल्ड ट्रैफिंग गैंग का सफाया करने के मिशन पर हैं। भिखारियों की माफिया गैंग की सरगना एक महिला है जिसे लोग अम्मा कहते हैं। यह रोल काफी पसंद किया जा रहा है। क्या आप जानते हैं अम्मा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में?


  • अम्मा की होगी शिवानी से भिड़ंत
    मर्दानी 3 का ट्रेलर आ चुका है और इसे मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। ट्रेलर में फिल्म की विलन अम्मा की एंट्री 1:08 मिनट के आसपास होती है। अम्मा एक बच्ची को इंजेक्शन लगवाती दिखती है। रानी मुखर्जी बच्चियों की उम्र 8 से 11 साल देखकर अंदाजा लगाती है कि मामला भीख मांगने या चाइल्ड ट्रैफिकिंग से कहीं बड़ा है। रानी और अम्मा के फेस-ऑफ फिल्म में देखने को मिलेगा लेकिन इस बीच अम्मा का रोल निभाने वाली मल्लिका सुर्खियों में आ गई हैं। अम्मा का कैरेक्टर देखकर आपको डर महसूस होगा और नफरत भी। यही बात मल्लिका की एक्टिंग को दमदार साबित करती है।

     

     

    जानें मल्लिका के बारे में
    मल्लिका बंगलुरू से हैं। उन्होंने लंदन के गोल्ड स्मिथ कॉलेज से परफॉर्मेंस मेकिंग में मास्टर्स किया है। इसके बाद दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा भी किया है। एक्टर, डायरेक्टर और वॉइस कोच हैं। वह गजब की एक्टिंग करती हैं और थिएटर में भी काम कर चुकी हैं। मल्लिका रीजनल टीवी का जाना-माना चेहरा हैं। मल्लिका अनुराग कश्यप की रोमांस म्यूजिकल ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत में काम कर चुकी हैं। किलर सूप में उन्होंने जुबैदा का रोल निभाया था।

    Share:

  • दुनिया के सामने खुद को आर्थिक महाशक्ति बताने वाला चीन, डगमगाती अर्थव्यवस्था

    Tue Jan 13 , 2026
    बीजिंग। दुनिया के सामने चीन (China) खुद को आधुनिकता, तेज रफ्तार विकास और आर्थिक महाशक्ति (Economic superpower) के रूप में पेश करता रहा है। ऊंची गगनचुंबी इमारतें, बुलेट ट्रेनों (Skyscrapers, bullet trains) का विशाल नेटवर्क और वैश्विक बाजारों में बढ़ती मौजूदगी उसकी इसी छवि को मजबूत करती हैं। लेकिन इस चमक के पीछे एक ऐसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved