
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने भारत के युवाओं से ‘इतिहास का बदला’ लेने को कहा था. साथ ही उन्होंने ने भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इतिहास में ‘कमजोर’ हैं. ओवैसी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में नगर निगम चुनावों के प्रचार के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां पर नगर निगम चुनाव के लिए कल गुरुवार (15 जनवरी) को वोट डाले जाएंगे.
ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए NSA डोभाल के इस दावे पर सवाल उठाया कि भारत ने दूसरे देशों पर हमला नहीं किया. उन्होंने कहा कि चोल वंश के राजाओं ने आज के “श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड” पर राज किया था. छत्रपति संभाजीनगर महाराष्ट्र के उन 29 शहरों और बड़े कस्बों में से एक है, जहां 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव होने हैं.
नई दिल्ली में पिछले हफ्ते शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, अजीत डोभाल ने कहा था कि भारत को न सिर्फ अपनी सीमाओं पर, बल्कि आर्थिक रूप समेत हर तरह से खुद को मजबूत करना होगा, ताकि हमलों और गुलामी के दर्दनाक इतिहास का “बदला” लिया जा सके. इस दौरान डोभाल ने पूछा, “हम एक प्रगतिशील समाज हुआ करते थे. हमने दूसरी सभ्यताओं या उनके मंदिरों पर हमला नहीं किया, लेकिन हम सुरक्षा के मामले में खुद जागरूक नहीं थे, इसलिए इतिहास ने हमें एक सबक सिखाया. क्या हमने वह सबक सीखा?”
डोभाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि NSA इतिहास में “कमजोर” मालूम पड़ते हैं. AIMIM नेता ने कहा, “डोभाल कहते हैं कि भारत ने कभी दूसरे देशों पर हमला नहीं किया, लेकिन वह शायद इतिहास में अच्छे नहीं हैं. भारत के चोलों ने श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड पर राज किया था.”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved