img-fluid

17 जनवरी को इंदौर आएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी कांड से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

January 14, 2026

इंदौर। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 जनवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) आएंगे। यहां वे दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस को सूचना दे दी गई है। इसी दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के हर ब्लॉक में एक विशेष विरोध प्रदर्शन और सामूहिक उपवास का आयोजन करने की योजना बना रही है।

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता गांधी प्रतिमाओं के समक्ष धरना देंगे और भजन गाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। विशेष रूप से मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में मोदी सरकार पर हमला बोला जाएगा और साथ ही इंदौर जल कांड के मृतकों को ब्लॉक स्तर पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।


  • दूषित पानी से अब तक 23 लोगों हो चुकी है मौत
    गौरतलब है कि इंदौर में दूषित पानी के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई मरीज अब भी आईसीयू में जिंदगी और मौत से बीच की जंग लड़ रहे हैं। एमपी कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा में इंदौर और आसपास के क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। इस यात्रा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

    Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण की शुभकामनाएं दीं

    Wed Jan 14 , 2026
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मकर संक्रांति, माघ बिहू और उत्तरायण की (On Makar Sankranti, Magh Bihu and Uttarayan) देशवासियों को शुभकामनाएं दीं (Wished the Countrymen) । पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दी। साथ ही इस अवसर पर तिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved