
भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली। सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात पिता को नागवार गुजरी। बेटी की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
2 महीने पहले ही हुई थी शादी
दरअसल, मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरिया थापक में रहने वाले मुन्नेश धानुक ने अपनी बेटी निधि का विवाह ग्वालियर के रहने वाले देवू से 11 नवंबर 2025 को धूमधाम से किया था। लेकिन निधि का गांव के ही रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 28 दिसंबर को निधि अपने पति के साथ शॉपिंग करने गई थी। निधि ने लगभग 5 हजार रुपये की खरीदारी की थी। इसी दौरान उसने पति से प्यास लगने की बात कही। जिस पर पति देवू पानी की बोतल लेने चला गया।
प्रेमी के साथ भागी
इसी दौरान निधि मौके से गायब हो गई। पति देवू समेत ससुरालियों और मायके पक्ष के लोगों ने निधि की तलाश की। लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला। इसके बाद थाने में सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर निधि की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद निधि ने पुलिस थाना पहुंचकर अपने ब्लॉग होने की बात कहते हुए अपनी इच्छा से जाने की बात कही। लेकिन निधि के पिता मुन्नेश को बेटी के इस प्रकार प्रेमी के साथ भागने की बात नागवार गुजरी।
पिता ने खेत में बुलाकर ले ली जान
पिता ने मंगलवार को बेटी को बातों में लेकर घर बुलाया फिर खेत में ले जाकर निधि के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। निधि की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर मेहगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुन्नेश को हिरासत में लिया और लड़की के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ में जुट गई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved