
पटना । जजद प्रमुख तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में (JJD chief Tej Pratap Yadav’s Dahi-Chuda Feast) पिता लालू यादव शामिल हुए (Father Lalu Yadav Attended) ।
बिहार में मकर संक्रांति पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव भी पहुंचे। तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर पिता लालू यादव, मां और भाई तेजस्वी यादव को इस भोज के लिए आमंत्रित किया था।
तेज प्रताप के भोज में पहुंचे लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पर्व सभी लोगों को मनाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद भी दिया। उन्होंने किसी तरह की नाराजगी से भी इनकार किया। इधर, तेज प्रताप के चूड़ा-दही भोज में मामा साधु यादव भी पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बहुत कुछ तो नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि परिवार के लोगों को साथ आना चाहिए। एक होना चाहिए। तेज प्रताप के चूड़ा-दही भोज में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे।
बिहार में कुछ लोग बुधवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं, जबकि कुछ लोग गुरुवार को पर्व मनाएंगे। सियासी गलियारे में हालांकि चूड़ा-दही पार्टी पर सबकी नजरें हैं। इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर चर्चा के केंद्र में राजद के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का चूड़ा-दही भोज है। उन्होंने इस भोज में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया है।
बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में और जदयू की ओर से पूर्व मंत्री एवं जदयू विधायक रत्नेश सदा के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। 15 जनवरी को लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी की ओर से चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है। इससे पहले मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी भोज का आयोजन किया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved