img-fluid

लाड़ली बहनों के खातों में कल आएगी 32वीं किश्त, सीएम करेंगे 1836 करोड़ रुपये का अंतरण

January 15, 2026

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) शुक्रवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 32वीं किश्त का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में होगा। इस अवसर पर प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में कुल 1836 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान प्रदान किया है। राज्य सरकार आने वाले समय में योजना से जुड़ी महिलाओं को रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करेगी, ताकि वे आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बन सकें।


  • 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग की राशि भी
    मुख्यमंत्री सम्मेलन के दौरान लगभग 29 लाख पात्र बहनों के खातों में गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 90 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त राशि का भी अंतरण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।

    अब हर माह मिल रहे 1500 रुपये
    मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में की गई थी। योजना के तहत नवंबर 2025 से सहायता राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में पात्र महिलाओं को हर माह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

    अब तक 31 किश्तें हो चुकी हैं जारी
    योजना के अंतर्गत जून 2023 से दिसंबर 2025 तक कुल 31 किश्तों का नियमित रूप से भुगतान किया जा चुका है। जनवरी 2026 में योजना की 32वीं किश्त बहनों के खातों में भेजी जाएगी। लाड़ली बहना योजना के तहत जून 2023 से दिसंबर 2025 तक कुल 48 हजार 632 करोड़ रुपये से अधिक की राशि महिलाओं के खातों में अंतरित की जा चुकी है। वहीं जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 की अवधि में ही 38 हजार 635 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है।

    Share:

  • वेद नहीं पढ़े तो बच्चे जावेद और नावेद बनेंगे...धीरेंद्र शास्त्री ने किया बागेश्वर धाम में गुरुकुल खोलने का ऐलान

    Thu Jan 15 , 2026
    छतरपुर। अपने बयानों के लिए चर्चित मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक बार फिर हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। बागेश्वर धाम पीठाधीश ने कहा कि जो लोग वेद नहीं पढ़ेंगे, उनके बच्चे भविष्य में ‘जावेद और नावेद’ बन जाएंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved