img-fluid

ट्रंप ने गाजा के लिए उठाया बड़ा कदम, शांति बोर्ड बनाने का किया ऐलान

January 16, 2026

डेस्क: जहां एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को लेकर लगातार चेतावनी दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब उन्होंने गाजा को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने गुरुवार को गाजा के लिए शांति बोर्ड बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने इसे फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका समर्थित योजना के दूसरे चरण का एक अहम कदम बताया है. अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने इस बोर्ड को अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित बोर्ड कहा, लेकिन इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड के सदस्यों के नाम जल्द ही बताए जाएंगे.

ट्रंप ने लिखा, “यह मेरा बड़ा सम्मान है कि मैं घोषणा कर रहा हूं कि शांति बोर्ड का गठन हो गया है. सदस्यों के नाम जल्द ही बताए जाएंगे, लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यह किसी भी समय, किसी भी जगह में अब तक का सबसे बड़ा और सबसे खास बोर्ड है. ट्रंप ने शांति बोर्ड बनाने का ऐलान ऐसे समय में किया है जब कुछ ही समय पहले फिलिस्तीनी तकनीकी प्रशासनिक टीम को नियुक्त किया गया है. इस टीम में 15 सदस्य हैं.


  • इस समिति को युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा के रोजमर्रा के प्रशासन का काम सौंपा गया है. योजना के अनुसार, यह समिति शांति बोर्ड के तहत काम करेगी, जिसकी अध्यक्षता ट्रंप करेंगे. व्यापक योजना में गाजा में सुरक्षा बनाए रखने और चुनी हुई फिलिस्तीनी पुलिस इकाइयों को ट्रेनिंग देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (international stabilization force) की तैनाती भी शामिल है.

    AFP के अनुसार इस योजना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया, गाजा के शांति बोर्ड में अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें अरब देशों का प्रतिनिधित्व भी होगा और ट्रंप ने संकेत दिया है कि वो खुद इसका अध्यक्ष बनना चाहते हैं. यह बोर्ड 15-सदस्यीय फिलिस्तीनी तकनीकी समिति की निगरानी करेगा. ट्रंप ने पहले ही कहा था कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इसमें शामिल होंगे. लेकिन, आलोचनाओं और इस बात की चिंता के बाद कि यह योजना फिलिस्तीनी खुद की सरकार को नजरअंदाज करती है, ब्लेयर ने इस योजना से पीछे हट गए.

    Share:

  • केन्द्रीय कर्मचारियों को खुलेगा नया बैंक अकाउंट, मिलेंगी तीन तरह की नई सुविधाएं

    Fri Jan 16 , 2026
    नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए जो नया सैलरी बैंक खाता (New Salary Bank Account) होगा, उसके तीन मुख्य खंड हैं – बैंकिंग, बीमा और कार्ड। बैंकिंग सुविधा में उन्नत सुविधाओं के साथ जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट, मुफ्त आरटीजीएस/एनईएफटी/यूपीआई के साथ चेक सुविधा; आवास, शिक्षा, वाहन और व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए रियायती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved