
मैहर। सतना जिले (Satna District) में नशे के अवैध कारोबार (Illegal Trade) के खिलाफ पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार देर रात नागौद थाना क्षेत्र के परसमनिया जंगल स्थित मड़फई गांव (Madfai Village) में दबिश देकर पुलिस ने करीब 28 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की है। कार्रवाई के दौरान एक मकान से 120 पेटी कफ सिरप बरामद की गई, जिनमें करीब 14 हजार शीशियां शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि तस्करी नेटवर्क से जुड़े तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिले में लंबे समय बाद नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से प्रशासन और पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्करों ने मड़फई गांव के जंगल किनारे स्थित एक मकान को अस्थायी गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रखा था। यह मकान चौरसिया देवी साकेत का बताया जा रहा है। पुलिस को जब पुख्ता सूचना मिली, तो टीम ने मौके पर दबिश दी और महिला को हिरासत में लेकर मकान का ताला तुड़वाया। अंदर बड़ी संख्या में कफ सिरप की पेटियां व्यवस्थित तरीके से रखी मिलीं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस अवैध खेप के तार कुख्यात तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ ‘जस्सा’ के नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं। माना जा रहा है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सतना, नागौद और उचेहरा क्षेत्र में सक्रिय था और प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ के दौरान चौरसिया देवी ने बताया कि भुरहरा गांव के मनीष यादव और शैलेंद्र गुप्ता उर्फ टिंकू उसके घर में यह माल रखवाते थे। जितने दिन तक कफ सिरप की पेटियां घर में रहती थीं, उसी हिसाब से उसे रोजाना किराए के रूप में पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबरों से माल की आवाजाही और डिलीवरी के निर्देश मिलते थे उचेहरा और नागौद क्षेत्र में पहले से डंप की गई कफ सिरप को पिकअप वाहनों के माध्यम से मड़फई लाया जाता था और फिर जंगल किनारे स्थित मकान में छिपाकर रखा जाता था।
पुलिस कार्रवाई के दौरान तस्करी नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की परतें खोली जा रही हैं और जल्द ही सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस बड़ी कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved