
डेस्क। करोड़ों एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने नई चेतावनी जारी की है। गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी विंग CERT-In ने ये वार्निंग जारी की है। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने अपनी चेतावनी में एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आई नई गड़बड़ी का जिक्र किया है। एजेंसी की तरफ से जारी नोट CIVN-2026-0016 के मुताबिक, स्मार्टफोन के डॉल्वी ऑडियो फीचर में यह गड़बड़ी देखी गई है, जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।
CERT-In ने अपनी चेतावनी में कहा कि डॉल्वी ऑडियो के आर्बटरी कोड में पाई गई इस गड़बड़ी का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के फोन में मेलवेयर इंजेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद उनके स्मार्टफोन से निजी डॉक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स आदि की चोरी कर सकते हैं। सरकार की चेतावनी में कहा गया है कि गूगल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर यूज होने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट्स इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को ध्यान देने की जरूरत है।
सरकारी एजेंसी ने इस गड़बड़ी को हाई रिस्क रिमोड कोड एक्जीक्यूशन कहा है और इसकी वजह से डिवाइस की मेमोरी को प्रभावित किया जा सकता है। चेतावनी में कहा गया है कि एंड्रॉइड एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट वॉच, टैबलेट और स्मार्ट टीवी में यूज किया जाता है। इसके एग्जीक्यूशन वाली गड़बड़ी की वजह से हैकर्स यूजर्स के डिवाइस का रिमोट एक्सेस ले सकते हैं।
सरकार ने अपनी चेतावनी में करोड़ों एंड्रॉइड यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि वो अपने डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अपडेट कर लें ताकि इससे होने वाले रिस्क से बचा जा सके। यह गड़बड़ी पिछले साल अक्टूबर में डिटेक्ट हुई थी। इसके बाद से गूगल ने कई अपडेट्स रिलीज किए हैं, जिसकी वजह से इस गड़बड़ी को दूर किया जा सकता है। जनवरी 2026 के सिक्योरिटी पैच में एंड्रॉइड डिवाइस की इस गड़बड़ी को फिक्स किया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved