img-fluid

गुजरात में मारुति सुजुकी का बड़ा दांव, 35 हजार करोड़ के नए प्लांट से सालाना 10 लाख कारें बनेंगी

January 17, 2026

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुजरात (Gujrat) में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Manufacturing Plant) लगाने का बड़ा ऐलान किया है. कंपनी इस परियोजना में करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) करेगी. राज्य सरकार (State Goverment) के मुताबिक यह प्लांट घरेलू बाजार के साथ-साथ निर्यात की बढ़ती मांग को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है और यहां वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है.

नए प्लांट के चालू होने से मारुति सुजुकी की उत्पादन क्षमता में सालाना करीब 10 लाख वाहनों का इजाफा होगा. यह प्लांट कंपनी की मौजूदा 24 लाख गाड़ियों की सालाना क्षमता में जुड़ जाएगा. गुजरात में बनने वाला यह यूनिट कंपनी के लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और पोर्ट कनेक्टिविटी निर्यात को आसान बनाती है.


  • कंपनी के मुताबिक इस नए प्लांट में उत्पादन वित्त वर्ष 2029 से शुरू होने की संभावना है. मारुति सुजुकी इस समय अपनी लोकप्रिय एंट्री-लेवल कारों के लिए करीब डेढ़ महीने का ऑर्डर बैकलॉग झेल रही है. दिसंबर में कंपनी की घरेलू डीलरों को बिक्री 37 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 1,78,646 यूनिट तक पहुंच गई थी, जो मजबूत मांग को दर्शाता है.

    मारुति सुजुकी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हाल ही में इस प्लांट के लिए जमीन खरीदने के वास्ते 4,960 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश को मंजूरी दी है. जापान की सुजुकी मोटर की बहुलांश हिस्सेदारी वाली यह कंपनी भारत में बिक्री के मामले में नंबर वन है. गुजरात में यह नया निवेश न सिर्फ मारुति की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि राज्य में रोजगार और ऑटो सेक्टर के विकास को भी नई रफ्तार देगा.

    Share:

  • 'Sanjay Raut is a combination of Narada Muni and Manthara,' Nishikant Dubey hits back at Jaychand remark

    Sat Jan 17 , 2026
    New Delhi: BJP MP Nishikant Dubey has reacted to Sanjay Raut’s statement in which he blamed Deputy Chief Minister Eknath Shinde for the Thackeray brothers’ defeat in the BMC elections. In fact, the Bharatiya Janata Party has achieved a resounding victory in the BMC elections, considered a stronghold of the Thackeray family. The BJP has emerged […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved