
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन(Bollywood superstar Ajay Devgn) एक बार फिर अपनी हिट फ्रेंचाइजी(Hit franchise) के सीक्वल के साथ कमबैक(Making a comeback with a sequel) करने वाले हैं। ‘धमाल(Dhamaal 4) में अजय के साथ एक बार फिर से रितेश देशमुख(Riteish Deshmukh), अरशद वारसी(Arshad Warsi) और बाकी गैंग फिर से बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड(Fans are very excited) हैं। ऐसे में हर कोई मूवी के रिलीज(Movie release) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज (Release Date)’डेट भी कंफर्म कर दी है। जानते हैं ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी?
‘धमाल 4’ कब होगी रिलीज?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर यानी एक्स पर ‘धमाल 4’ की नई रिलीज डेट को लेकर पोस्ट किया है। तरण ने लिखा, ‘अजय देवगन – रितेश देशमुख – अरशद वारसी – संजय मिश्रा – जावेद जाफरी: ‘धमाल 4′ को नई रिलीज डेट आ गई… धमाल 4 – हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक – अब 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ इस खबर ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। ये फिल्म एक बार फिर से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
https://x.com/taran_adarsh/status/2012442303743594957?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2012442303743594957%7Ctwgr%5E90c1cb1cfbd9587cecb58b277e95bd2999985874%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fdhamaal-4-confirms-release-date-ajay-devgn-riteish-deshmukh-movie-out-june-2026-avoids-clash-with-dhurandhar-2-and-toxic-201768653171571.html
‘धमाल 4’ कास्ट
इस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों की बात करें तो, टोटल धमाल, 22 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दूसरी फिल्म, डबल धमाल, 24 जून, 2011 को रिलीज हुई थी, जबकि पहली फिल्म धमाल, 7 सितंबर, 2007 को प्रीमियर हुई थी। फिल्म ‘धमाल 4’ के कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी जैसे कलाकर अपनी कॉमेडी से तड़का लगाने को तैयार हैं। इस दमदार कलाकारों की टोली में ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजली आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे कलाकार भी हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved