img-fluid

VinFast का बड़ा दांव: 2026 में भारत में आएंगी 3 नई इलेक्ट्रिक कारें

January 18, 2026

डेस्क: Vinfast की इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में अपने बिजनेस को तेजी से फैला रही है. कंपनी ने साफ संकेत दिए हैं कि वो 2026 तक भारतीय बाजार में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है. VinFast ने पिछले साल तमिलनाडु में बने प्लांट से असेंबल होकर आने वाली VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV के जरिए भारत में कदम रखा था.अब कंपनी केवल प्रीमियम कारों तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि सस्ती माइक्रो-EV से लेकर फैमिली कार और MPV तक पूरा रेंज पेश करने की तैयारी में है.

कंपनी की योजना का पहला बड़ा कदम VinFast Limo Green हो सकता है. ये एक तीन-रो इलेक्ट्रिक MPV होगी, जिसे खास तौर पर शहरी परिवारों और टैक्सी या फ्लीट यूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसके 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसमें 60.1kWh की बैटरी दी जा सकती है, जो फ्रंट में लगे मोटर के साथ करीब 450 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. ये कार उन ग्राहकों को पसंद आ सकती है जो स्पेस और लंबी रेंज चाहते हैं.


  • इसके बाद VinFast की नजर VF3 माइक्रो-EV पर होगी. ये छोटी इलेक्ट्रिक कार खासतौर पर भीड़भाड़ वाले शहरों के लिए बनाई जा रही है. इसके 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना है. कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारतीय बाजार में ये सीधे तौर पर MG Comet EV को टक्कर देगी. VF3 में 18.6kWh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिससे ये 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है. छोटी कार होने के बावजूद इसमें 191mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल सकता है, जो खराब और ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर मददगार होगा.

    VinFast का तीसरा अहम मॉडल VF5 हो सकता है, जो सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतरेगा. ये कार पहले से वियतनाम और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है. भारत में इसका मुकाबला Tata Punch EV जैसी कारों से हो सकता है. ग्लोबल मार्केट में VF5 दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है. साइज और व्हीलबेस के मामले में ये Punch EV से थोड़ी बड़ी बताई जा रही है.कुल मिलाकर VinFast भारत में अलग-अलग बजट और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मजबूत इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो तैयार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.

    Share:

  • Khamenei Blames US President Donald Trump for the Deaths of Thousands

    Sun Jan 18 , 2026
    Tehran. Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei on Saturday called US President Donald Trump a “criminal” and held him responsible for the deaths of thousands of protesters. Trump had expressed support for the demonstrators. In a speech broadcast on state television, Khamenei said that “several thousand” people were killed in these protests. This is the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved