
इंदौर। आज से माघ महीने की गुप्त नवरात्रि मंदिरों और देवी दरबारों में अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुई। अब 9 दिनों तक मंदिरों में अनुष्ठानों का सिलसिला जारी रहेगा। माता के भक्त गुप्त रूप से आराधना-साधना करेंगे।
शहर के बिजासन माता मंदिर, मां कालिका माता मंदिर खजराना, देवी हरसिद्धि माता मंदिर, कैलादेवी मंदिर, वैष्णोधाम मंदिर, दुर्गा माता मंदिर सुभाष चौक, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, विद्याधाम मंदिर सहित शहर के अन्य सभी देवी दरबारों में पूजन-अनुष्ठान आयोजित किए गए। आज कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 8.34 से 9.59 बजे तक था, वहीं अभिजीत मुहूर्त 45 मिनट, यानी दोपहर 12.13 से 12.58 तक रहेगा। माघ मास में पूरे नौ दिन मनाई जाने वाली इस गुप्त नवरात्रि का आरंभ आज सर्वार्थसिद्धि योग के महासंयोग में हुआ और समापन 27 जनवरी को होगा।
देवीभक्त व साधक नौ दिवसीय तंत्र, मंत्र व यंत्र की सिद्धि के लिए गुप्त साधना करेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष में चार नवरात्रि मनाई जाती हैं, जिनमें दो प्राकट्य व दो गुप्त नवरात्रि होती हैं। माघ व आषाढ़ मास की नवरात्रि गुप्त तथा चैत्र व अश्विन मास की नवरात्रि प्राकट्य कहलाती हैं। माघ मास की गुप्त नवरात्रि में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी-पर्यंत त्योहार की भी विशिष्ट शृंखला रहती है। इसमें गौरी तृतीया, वरद तिल कुंद चतुर्थी, वसंत पंचमी, नर्मदा जयंती, आरोग्य सप्तमी, भीष्म अष्टमी आदि विशेष पर्व आते हैं।
इन दस महाविद्याओं की साधना की जाएगी
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved