
इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर वाले मार्ग पर बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का काम अगले 1 महीने में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस कॉरिडोर का काम नौलखा चौराहा से शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस काम को शुरू कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा कई साल पहले इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए पहल की गई थी। उस समय पर इस कॉरिडोर का निर्माण की डिजाइन बनाने के साथ ही टेंडर करते हुए काम करने वाली एजेंसी का भी चयन कर लिया गया था।
उसके बाद से राज्य सरकार के स्तर पर असमंजस की हालात बनने के कारण इस कॉरिडोर का काम शुरू नहीं हो पाया था। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा इस कॉरिडोर का काम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद अब इस काम को शुरू करने की पहल की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर, स्थानीय इंजीनियर और जिला प्रशासन तथा नगर निगम के अधिकारियों की इस बारे में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई थी इस ब्रिज के निर्माण का ठेका गुजरात की कंपनी को दिया गया है। गुजरात में मकर संक्रांति का पर्व एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में ठेकेदार एजेंसी अब इंदौर आ रही है। इस बैठक में यह भी जानकारी दी गई की अगले 1 महीने के अंदर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस कॉरिडोर के निर्माण का कार्य नौलखा चौराहे की तरफ से शुरू किया जाएगा। नौलखा से लेकर चिडिय़ाघर तक का 550 मीटर का क्षेत्र पूरी तरह से क्लीयर है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सबसे पहले इस क्षेत्र में ही काम किया जाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved