
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) की एक पॉश कॉलोनी (Posh Colony) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित चिनार ड्रीम सिटी (Chinar Dream City) में रहने वाले 77 वर्षीय गिरी गोस्वामी (Giri Goswami) की मौत लिफ्ट (Lift) के डक्ट में गिरने से हो गई. हैरानी की बात यह है कि उनका शव करीब 10 दिनों तक लिफ्ट के गड्ढे के नीचे पड़ा रहा. इस दौरान लिफ्ट लगातार ऊपर-नीचे चलती रही.
पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने 10 दिन पहले थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच भी शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. करीब 10 दिन बाद जब सोसाइटी की लिफ्ट से तेज बदबू आने लगी, तब संदेह हुआ. लिफ्ट को रोककर जब नीचे देखा गया तो डक्ट में बुजुर्ग का शव मिला.
परिजनों का कहना है कि गिरी गोस्वामी किसी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकले थे. वे लिफ्ट में सवार हुए, लेकिन इसके बाद वापस नहीं आए. आशंका है कि लिफ्ट की खराबी के चलते वे डक्ट में गिर गए, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved