img-fluid

MP: ग्वालियर में युवती की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या

January 21, 2026

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में घर में घुसकर एक युवती (Young woman.) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय युवती घर में अकेली थी। पुलिस मामले में प्रेम प्रसंग (Love affair) समेत कई एंगल पर जांच कर रही है। मामला गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़िया का है।

घर में टीवी देख रही थी निशा
मंगलवार शाम निशा अपने घर के कमरे में टीवी देख रही थी। उसकी मां सुनीता घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती हैं। दोपहर के समय मां ने निशा को फोन किया था। निशा ने बताया कि वह घर पर टीवी देख रही है। मां ने कहा था कि वह जल्दी लौटेंगी और दोनों साथ में मौसी कांता के घर गणेश पूजन में जाएंगी।


  • जमीन पर पड़ी थी लाश
    करीब शाम 6 बजे जब मां घर पहुंचीं, तो कमरे में निशा का शव जमीन पर पड़ा मिला।उसके गले से खून बह रहा था। ये देखकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुलिस को सूचित किया गया तो मौके पर पहुंची टीम को खून से सना डंडा और पत्थर मिला। शुरुआती जांच में आशंका है कि पहले निशा के साथ मारपीट की गई, फिर गला रेतकर उसकी हत्या की गई।

    2 महीने बाद होनी थी शादी
    घटना के समय निशा की भाभी मेमो अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए आंगनवाड़ी गई थी। उस दौरान निशा घर में पूरी तरह अकेली थी। परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है। मृतका की मां ने बताया कि निशा की शादी 20 अप्रैल को तय थी।

    क्या बोली पुलिस
    पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों को लेकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा और वारदात के बाद उसी रास्ते से फरार हो गया। दीवार के पास पैरों के निशान मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

    Share:

  • MP: सतना जिले में एक पुरुष के पेट में मिला 'गर्भाशय.... सोनोग्राफी रिपोर्ट हो रही वायरल

    Wed Jan 21 , 2026
    सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अजब है, सबसे गजब है। यह टैगलाइन सतना जिले (Satna district) में एक बार फिर सच साबित हुई है। यहां के एक डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic center) ने 47 साल के एक पुरुष मरीज (Male patient) के पेट में ‘गर्भाशय’ (Uterus) खोज निकाला है। हद तो तब हो गई जब रिपोर्ट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved