img-fluid

आखिर क्या है अस्सी? बिना हीरो-डायरेक्टर के सामने आया रहस्यमयी पोस्टर

January 21, 2026

नई दिल्ली। सोशल मीडिया(Social media) पर एक फिल्म का अनाउंसमेंट (announcements)लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसमें रिलीज डेट(release date) के सिवाय कुछ भी बताया नहीं गया है। टाइटल के नाम पर लिखा है अस्सी। यह मूवी सिनेमाघरों(movie theaters) में रिलीज हो रही है। X पर कई एंटरटेनमेंट हैंडल्स (entertainment handles)और क्रिटिक्स ने इसका पोस्टर शेयर किया है। अस्सी के साथ में एक पहेलीनुमा हिंट(cryptic hints) है साथ ही अर्जेंट देखने की अपील भी है।
अस्सी, हर दिन…
मंगलवार को वायरल हुआ एक फिल्म का पोस्टर लोगों के दिमाग में कुलबुलाहट पैदा कर रहा है। लाल रंग के पोस्टर पर लिखा है, Eighty. Per Day. Every Day. साथ में मैसेज है, अगर आपको पता होता कि ये क्या है। एक दिन में अस्सी बार। हर दिन। हर बीस मिनट में और जब सच में आपको पता चलता है तो बहुत तेज हिट करता है, बहुत तेज। अस्सी, 20 फरवरी को सिनेमाघरों में। तुरंत देखनी चाहिए।
नई मार्केटिंग स्ट्रेटजी के चर्चे
इस अनाउंसमेंट की खास बात ये है कि इसमें एक्टर, डायरेक्टर, प्रोडक्शन हाउस किसी भी चीज की जानकारी नहीं दी गई है। अनाउंसमेंट पर डिसकशन शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर कई लोग लिख रहे हैं कि यह अलग तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटजी है। लोग इस बात पर भी हैरानी जता रहे हैं कि फिल्म की कास्ट में कोई बड़ा चेहरा नहीं दिखाया गया है।
जल्द पता चलेगी डिटेल
अस्सी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया कि 20 फरवरी को थिएटर्स में क्या देखने को मिलेगा। पोस्ट शेयर करने वालों ने लिखा है कि इससे जुड़ी और डिटेल्स बाद में शेयर की जाएगी।


  • फरवरी में रिलीज हो रहीं ये मवीज
    20 फरवरी को सिद्धांत चतुर्वेदी की दो दीवाने एक शहर में रिलीज हो रही है। वहीं 13 फरवरी को शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की ओ रोमियो रिलीज हो रही है।

    Share:

  • रणबीर-आलिया का नया अवतार लीक, ‘लव एंड वॉर’ में विक्की कौशल के लुक ने फैन्स को किया बेकाबू

    Wed Jan 21 , 2026
    नई दिल्ली। रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर'(The film ‘Love and War’) कब आएगी यह तो अभी तक साफ नहीं है, लेकिन उससे पहले फिल्म से दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक लीक हो गया है। एनिमल के बाद अब रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव एंड वॉर’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved