img-fluid

20 लाख व्यूज…और छिन गई एक बेगुनाह की जान, महिला इंफ्लुएंसर अरेस्ट

January 22, 2026

कोझिकोड: क्या एक वायरल वीडियो (Viral Video) किसी की जान ले सकता है? मगर केरल के कोझिकोड (Kozhikode) में ऐसा सच में हुआ है. सोशल मीडिया पर एक महिला (WOmen) ने बस में दूसरे पैसेंजर का वीडियो बनाया. आरोप लगाया कि वो उसे बैड टच कर रहा था. 48 घंटे में ये वीडियो खूब वायरल हो गया. 20 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा. उस शख्स ने भी जब ये वीडियो देखा तो वो भौचक्का रह गया. हालांकि, वीडियो में ऐसा कहीं नजर नहीं आ रहा था कि वो उसे गंदे तरीके से टच कर रहा है. मगर बदनामी के डर से शख्स ने सुसाइड कर लिया. अब उस आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया गया है.

पुलिस ने अब शिमजिथा मुस्तफा नाम की महिला जो कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंस है, उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसने 42 वर्षीय यू. दीपक पर यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाकर उनका ‘पब्लिक ट्रायल’ किया था.


  • यह पूरी घटना तब शुरू हुई जब शिमजिथा ने एक निजी बस में सफर के दौरान दीपक का वीडियो बनाया और उन पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. महज 48 घंटों में उस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया. देखते ही देखते दीपक को ऑनलाइन दुनिया में ‘अपराधी’ घोषित कर दिया गया. बिना किसी जांच या सच्चाई जाने, लोगों ने दीपक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस सार्वजनिक अपमान और बदनामी के बोझ को दीपक सहन नहीं कर पाए और उन्होंने अपने बेडरूम में फांसी लगाकर जान दे दी.

    दीपक की मौत के बाद जब पुलिस ने बस के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले और बस स्टाफ के बयान लिए, तो सच्चाई जानकर हर कोई दंग रह गया. फुटेज में उत्पीड़न की कोई भी गतिविधि नजर नहीं आई. बस कर्मचारियों ने भी शिमजिथा के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया. पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शिमजिथा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बजाय सीधे वीडियो वायरल कर दिया था, जो उसकी दुर्भावना या जल्दबाजी को दर्शाता है.

    दीपक के माता-पिता की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के बाद शिमजिथा फरार चल रही थी. उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था और अग्रिम जमानत की कोशिश में थी. पुलिस को अंदेशा था कि वह विदेश भाग सकती है, इसलिए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. बुधवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया. अब उसके डिजिटल उपकरणों की फोरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या यह कोई सोची-समझी साजिश थी.

    Share:

  • रिंकू सिंह तो बड़े फिनिशर निकले, धोनी से 94 गेंदें कम खेलकर किया कमाल

    Thu Jan 22 , 2026
    डेस्क: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में फिनिशर मतलब एमएस धोनी (MS Dhoni). लेकिन, अब धोनी को रिटायर हुए वक्त बीत चुका है और ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) उस रोल में खुद को ढालते दिख रहे हैं. रिंकू सिंह ने धोनी की तरह, धोनी के जैसा ही कमाल, उनसे भी तेज करके दिखाया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved