
ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिस मामले को पुलिस क्षेत्र विवाद बताकर टाल रही थी, उसमें अब छात्रा के बयानों ने सनसनी फैला दी है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे सरेराह अगवा कर एक कमरे में ले जाया गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर बेल्ट व बोतलों से पीटा गया।
छात्रा ने पुलिस को बताया है कि मैं अपनी स्कूटी से कोचिंग जा रही थी, तभी कलेक्टोरेट के पास हर्ष नाम के युवक ने अपने एक साथी के साथ मेरा रास्ता रोका। विरोध करने पर हर्ष ने मेरे सिर पर डंडे से वार किया, जिससे मैं बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी मुझे एक कमरे में ले गए। जब मुझे होश आया तो हर्ष मेरे साथ दुष्कर्म कर रहा था। मैंने विरोध किया तो आरोपी ने मेरे मुंह पर मुक्के मारे, बेल्ट से पीटा और अंत में सिर पर कांच की बोतल मार दी, जिससे मैं दोबारा बेहोश हो गई।
छात्रा के मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देकर मरणासन्न हालत में कलेक्टोरेट के पास ही फेंक कर भाग गए। होश आने पर मैं किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद थानों के चक्कर काटने का सिलसिला शुरू हुआ। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बहोड़ापुर में रहने वाला मुख्य आरोपी हर्ष पीड़िता के ही कॉलेज में पढ़ता था। आरोपी ने साल 2023 में भी छात्रा से छेड़छाड़ की थी, उस समय छात्रा ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।
आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश और केस वापस लेने के दबाव में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है। इतनी गंभीर वारदात के बाद भी तीन थानों पड़ाव, सिरोल और विश्वविद्यालय की पुलिस ने घंटों तक पीड़िता को अधिकार क्षेत्र का हवाला देकर भटकाया, अगर समय रहते छात्रा का मेडिकल और बयान दर्ज हो जाते तो शायद आरोपी अब तक सलाखों के पीछे होते। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हर्ष और उसके अज्ञात साथी की तलाश शुरू कर दी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved