img-fluid

महाराष्ट्र : HC ने मुख्यमंत्री को लगाई फटकार, कहा- मंत्रियों के बेटे अपराध कर आजाद घूमते हैं, पुलिस ढूंढ नहीं पाती

January 23, 2026

नई दिल्‍ली । बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। अदालत ने पूछा कि मंत्रियों के बच्चे अपराध कर खुला घूमते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें तलाश नहीं पाती। कहा कि क्या मुख्यमंत्री इतने लाचार हैं कि वे उस मंत्री के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते, जिसका बेटा एक आपराधिक मामले में फरार है। जस्टिस माधव जामदार की अदालत गुरुवार को शिवसेना मंत्री भरत गोगवाले (Minister Bharat Gogwale) के बेटे विकास गोगवाले की गिरफ्तारी पर रोक की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

विकास का नाम महाड में निकाय चुनाव के दौरान हिंसक झड़प में एक आरेापी के तौर पर शामिल है। अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, ‘क्या राज्य के मुख्यमंत्री इतने लाचार हैं कि वे एक भी मंत्री के खिलाफ कुछ नहीं कहते? मंत्रियों के बच्चे अपराध करते हैं और आजाद घूमते हैं और वे अपने माता-पिता के संपर्क में रहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाती?’ अदालत ने निर्देश दिया कि शुक्रवार की सुनवाई से पहले विकास को आत्मसमर्पण के लिए कहें।

अदालत की कड़ी फटकार के बाद सरकार की ओर से महाधिवक्ता मिलिंद साठे ने अदालत से कहा कि मंत्री गोगवाले अपने बेटे से बात करेंगे। वह सुनिश्चित करेंगे कि विकास शुक्रवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दे। विकास ने सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन वह अभी भी फरार है।


  • एनसीपी नेता को गिरफ्तारी से सुरक्षा
    मामला रायगढ़ जिले के महाड में दो दिसंबर को शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का है। एनसीपी की ओर से दर्ज रिपोर्ट में विकास गोगवाले, उनके चचेरे भाई महेश गोगवाले पर आरोप हैं। वहीं, दूसरे पक्ष की रिपोर्ट में पूर्व विधायक माणिक जगताप के बेटे और एनसीपी नेता श्रीयांश जगताप का नाम है। अदालत ने श्रीयांश जगताप को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दे दी।

    Share:

  • खालिस्तानी पन्नू की धमकी, दिल्ली पहुंचे आतंकी, पुलिस ने कहा- वीडियो की बातें फर्जी...

    Fri Jan 23 , 2026
    नई दिल्ली. खालिस्तानी आतंकी संगठन (Khalistani terrorist organization) सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरवतपंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक बुधवार को एक वीडियो (video) जारी कर फिर धमकी दी है कि भारत के गणतंत्र दिवस से पहले उसने राजधानी दिल्ली में भारत विरोधी नारे लिखवा दिए हैं। उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved