
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंब्रा में AIMIM के टिट से जीतने वाली पार्षद सहर शेख (Sahar Sheikh) का बयान सुर्खियों में बना हुआ है. जीतने के बाद उनके पूरे मुब्रा को हरा करने वाले बयान पर राजनीति गर्म होती जा रही है. अब उनपर BJP नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) भड़क गई हैं और उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) जाने की सलाह दी है.
दरअसल से असद्उद्दीन औवेसी के पार्टी से पार्षद बनी सहर शेख ने अपने एक बयान नें कहा था कि आने वाले 5 साल में हम मुब्रा को हरा रंग देंगे. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए BJP नेता नवनीत राणा ने कहा, “पूरा हरा कराने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा, इस देश में भगवा ही चलेगा.”
नवनीत राणा ने आगे कहा कि ग्रीन करेंगे, हरा करेंगे तुम्हारे यह सपने सच नहीं हो सकते है, ये याद रखना. उन्होंने कहा कि इस देश में ऐसे कार्यकर्ता और मेरे जैसे भक्त हैं, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार लेकर चलती हूं. मेरे खून शिवाजी के विचार दौड़ते हैं, जब तक खून खत्म नहीं होगा तब तक इस देश से कोई भगवा हटा नहीं सकता है.
सहर शेख ने जीतने के बाद कहा कि आने वाले पांच साल बाद इलेक्शन में विरोधियों को इससे भी बड़ा मुंहतोड़ जवाब देना है. पूरे मुंब्रा को ऐसे ग्रीन कलर में रंगना है कि बुरी तरह से इनको पछाड़ के भेजना है. हर एक कैंडिडेट 5 साल बाद AIMIM का आएगा, क्योंकि इस इलेक्शन में आप मजलिस की ताकत समझ चुके हैं. ये ताकत हमें अल्लाह ने दी है. उनके यह बयान खूब वायरल हो रहा है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved