img-fluid

MP: प्रेमिका से शादी की जिद पर अड़ा युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा

January 24, 2026

सिंगरौली. मध्य प्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के जियावन थाना क्षेत्र के धनहा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक (young man) शादी की जिद को लेकर मोबाइल नेटवर्क टावर (mobile tower)  पर चढ़ गया. युवक की लगातार एक ही मांग थी कि उसकी प्रेमिका को बुलाया जाए. टावर के नीचे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

युवक की पहचान रवि कुशवाहा के रूप में हुई है. वह दादू लाल कुशवाहा का बेटा है और धनहा गांव का ही निवासी है. बताया गया कि रवि गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता है. किन्हीं कारणों से लड़की के परिजन उसकी शादी कहीं और कर रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर युवक ने आत्महत्या की कोशिश के इरादे से टावर पर चढ़ने का कदम उठाया.


  • मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
    सूचना मिलते ही जियावन पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और प्रशासन के लिए युवक को सुरक्षित नीचे उतारना बड़ी चुनौती बन गया. युवक करीब पांच घंटे तक टावर के शिखर पर बैठा रहा. इस दौरान पुलिस लगातार उसे समझाने का प्रयास करती रही. आखिरकार पांच घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. इसके बाद प्रशासन और परिजनों ने राहत की सांस ली.

    टावर पर चढ़कर शादी की जिद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक की जिद और नीचे खड़ी भीड़ साफ दिखाई दे रही है. रवि कुशवाहा ने बताया कि वह जिस लड़की से सात साल से प्रेम कर रहा था, उसके परिजन उसकी शादी कहीं और कर रहे हैं. उसने कहा कि दोनों के रिश्ते के बारे में सभी जानते थे और लड़की भी उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. उसने बताया कि दोनों 2019 से एक-दूसरे से प्यार करते हैं.

    पांच घंटे बाद नीचे उतरा
    इस मामले में एसडीओपी गायत्री तिवारी ने बताया कि युवक सुबह टावर पर चढ़ गया था और उतरने को तैयार नहीं था. काफी प्रयास के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया और बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

    Share:

  • बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, लंबे समय के संबंध को माना शादी जैसा रिश्ता

    Sat Jan 24 , 2026
    मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने घरेलू हिंसा कानून से जुड़े एक अहम मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने स्पष्ट किया है कि लंबे समय तक चले अंतरंग संबंध, बार बार साथ रहना और उससे बच्चे का जन्म होना केवल कैजुअल रिलेशनशिप नहीं माना जा सकता. ऐसे संबंध घरेलू हिंसा अधिनियम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved